ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से

उदयपुर : ओसवाल सभा के तत्वाधान में पहली बार ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी  ने बताया कि 29-30 जून को चौफला अकादमी, शोभागपुरा में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें 13 से 19 साल, 19 से 30 साल, 30 से-45 साल और 45 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए अलग-अलग कैटेगरीज रखी गई हैं, जिससे कि सभी उम्र वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें। पुरुष और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग कैटेगरीज हैं। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन अंशुल मोगरा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, और चेस शामिल हैं। ओसवाल सभा का यह पहला आयोजन है। संयुक्त सचिव मनीष नागोरी ने बताया कि लंबे समय से समाज में इस तरह की प्रतिस्पर्धा करने का समाज को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास है। उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता आने वाले समय में प्रतिभाएँ निखरकर आएगी। उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत ने बताया की खेलो के दौर में सरप्राइज गिफ्ट और अवॉर्ड भी रखे गए हैं। 

सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प

ओसवाल सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प भी है जिसके आने वाले समय में समाज के सभी लोग गतिविधियां देख सकेंगे। डिजिटल इंडिया के दौर में सभी प्रतिभागियों के फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और सदस्य डेटा भी अपडेट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई 2024 से हो जाएगी। इसी के साथ मोबाइल एप्लीकेशन ओसवाल सभा की लॉन्च हो रही है जो पूरे विश्व में ओसवाल समाज की पहली वेबसाइट के साथ मोबाइल ऐप भी है। इसमें सारे कार्य और सेवाएं उपलब्ध होंगी। ओसवाल सभा के 15 वर्ष लम्बे अन्तराल पश्चात् हुए चुनाव के बाद अपने समयबद्ध चरण से प्रगति एवं उत्थान हेतु कार्यक्रम तय किए हैं। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किये जायेंगे एवं अगस्त माह में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, अक्टूबर माह में नव गठित ओसवाल युवक परिषद के तत्वावधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन, दीपावली पश्चात् ओसवाल सभा प्रतिभा एवं युवा उद्यमि सम्मान के साथ ही सम्पूर्ण समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम एवं स्नेहभोज आयोजन भी प्रस्तावित हैं। नवीन कार्यकारिणी के कार्यकाल में सम्पत्ति से किराये की आय में भारी बढ़ोतरी होकर 5 गुणा अर्थात् 6 लाख से 30 लाख तक पहुंच गई है। पारिवारिक निर्देशिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जाएगा। ओसवाल महिला प्रकोष्ठ, बहु प्रकोष्ठ एवं युवक परिषद का गठन भी किया गया है। ओसवाल भवन में रिनोवेशन, रंग-रोगन, आधुनिक टॉयलेट्स एवं चौक को पक्का कराने का कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में और भी प्रतियोगिताएं होंगी जैसे कि गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आउटडोर खेल कार्यक्रम आदि। बैठक में सचिव आनन्दीलाल बंबोरिया, उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत, सह सचिव मनीष नागोरी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता, कार्यकरिणी सदस्या किरण पोखरना,  नीता मेहता, स्नेहलता मोगरा आदि उपस्थित रहे।

Related posts:

मेलोरा ने चार फेस्टिव कलेक्शन्स का लॉन्च किया, देशभर में दे रहा है डिलीवरी
Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...
Veer Shiromani Maharana Pratap Board will be formed
मैनकाइंड फार्मा बांझपन और गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं के लिए डाइड्रोजेस्टेरॉन विकसित करने वाली पहली...
एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया आज उदयपुर में
संगीत परिवार के सौवें कार्यक्रम में सुर और सरगम की बही सरिता
झीलों के शहर में इण्डिया आसियान देशों कलाकारों ने सजाये अपनी तुलिका से प्रकृति के रंग
IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...
Dr. NK Gupta of PIMS Hospital Receives Fellow of Indian College of Physicians
नीलकंठ महादेव मंदिर में रामस्तुति, रामधुन, राम भजनों की प्रस्तुति
टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो के साथ छुट्टियों का आनंद उठायें
हेरिटेज फाउंडेशन की फिल्म "मंथन" (1976) 1 और 2 जून को पूरे भारत के 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रि...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *