ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से

उदयपुर : ओसवाल सभा के तत्वाधान में पहली बार ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी  ने बताया कि 29-30 जून को चौफला अकादमी, शोभागपुरा में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें 13 से 19 साल, 19 से 30 साल, 30 से-45 साल और 45 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए अलग-अलग कैटेगरीज रखी गई हैं, जिससे कि सभी उम्र वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें। पुरुष और महिलाओं के लिए भी अलग-अलग कैटेगरीज हैं। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन अंशुल मोगरा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में बेंडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, और चेस शामिल हैं। ओसवाल सभा का यह पहला आयोजन है। संयुक्त सचिव मनीष नागोरी ने बताया कि लंबे समय से समाज में इस तरह की प्रतिस्पर्धा करने का समाज को एक मंच पर लाने का सार्थक प्रयास है। उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता आने वाले समय में प्रतिभाएँ निखरकर आएगी। उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत ने बताया की खेलो के दौर में सरप्राइज गिफ्ट और अवॉर्ड भी रखे गए हैं। 

सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प

ओसवाल सभा की वेबसाइट पर अब ई-सेवाओं का विकल्प भी है जिसके आने वाले समय में समाज के सभी लोग गतिविधियां देख सकेंगे। डिजिटल इंडिया के दौर में सभी प्रतिभागियों के फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे और सदस्य डेटा भी अपडेट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई 2024 से हो जाएगी। इसी के साथ मोबाइल एप्लीकेशन ओसवाल सभा की लॉन्च हो रही है जो पूरे विश्व में ओसवाल समाज की पहली वेबसाइट के साथ मोबाइल ऐप भी है। इसमें सारे कार्य और सेवाएं उपलब्ध होंगी। ओसवाल सभा के 15 वर्ष लम्बे अन्तराल पश्चात् हुए चुनाव के बाद अपने समयबद्ध चरण से प्रगति एवं उत्थान हेतु कार्यक्रम तय किए हैं। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किये जायेंगे एवं अगस्त माह में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, अक्टूबर माह में नव गठित ओसवाल युवक परिषद के तत्वावधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन, दीपावली पश्चात् ओसवाल सभा प्रतिभा एवं युवा उद्यमि सम्मान के साथ ही सम्पूर्ण समाज का स्नेहमिलन कार्यक्रम एवं स्नेहभोज आयोजन भी प्रस्तावित हैं। नवीन कार्यकारिणी के कार्यकाल में सम्पत्ति से किराये की आय में भारी बढ़ोतरी होकर 5 गुणा अर्थात् 6 लाख से 30 लाख तक पहुंच गई है। पारिवारिक निर्देशिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जाएगा। ओसवाल महिला प्रकोष्ठ, बहु प्रकोष्ठ एवं युवक परिषद का गठन भी किया गया है। ओसवाल भवन में रिनोवेशन, रंग-रोगन, आधुनिक टॉयलेट्स एवं चौक को पक्का कराने का कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में और भी प्रतियोगिताएं होंगी जैसे कि गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आउटडोर खेल कार्यक्रम आदि। बैठक में सचिव आनन्दीलाल बंबोरिया, उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत, सह सचिव मनीष नागोरी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता, कार्यकरिणी सदस्या किरण पोखरना,  नीता मेहता, स्नेहलता मोगरा आदि उपस्थित रहे।

Related posts:

Hindustan Zinc Celebrates 53rd National Safety Week, reaffirming its commitment to #SafetyFirst

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़ 7 फरवरी से

HDFC Bank partners with Startup India for Parivartan SmartUp Grants

Hindustan Zinc expands capacity of its Sewage Treatment Plants to 55 MLD

डॉ. अंजना वर्मा बनी मुख्य वक्ता

उदयपुर की महेश्वरी ने आईएसएसएफ शॉटगन क्वालिफिकेशन में जीता सिल्वर

उदयपुर के 4.19 लाख लाभार्थियों के खाते में 49.32 करोड़ रूपए हस्तांतरित

पिम्स हॉस्पिटल में युवा मरीज के फेफड़े से पथरी निकालने का सफल ऑपरेशन

गौरीकांत शर्मा बने उपनिदेशक, कार्यभार संभाला

नवरचना विश्वविद्यालय ने मेजर-माइनर विषय/विद्याशाखा प्रस्तुत की

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *