उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने त्वचा पर सफेद दाग का सफल उपचार किया है।
पिम्स के चैयरमेन आशिष अग्रवाल ने बताया कि विटिलिगो नामक बीमारी के चलते एक महिला की त्वचा पर सफेद दाग हो गये जो लम्बे समय से थे। इस बीमारी में ये दाग आमतौर पर चेहरे, गर्दन, हाथों व पैरों की त्वचा में होते हैं। यह तेजी से फैलने वाली बीमारी है। गत दिनों महिला पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में उपचार के लिए आई। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. निलिमा गोयल ने महिला को बीमारी का ईलाज फोटोथेरेपी द्वारा बताया। इसके लिए मरीज को कई बार हॉस्पिटल आना था लेकिन महिला ने हॉस्पिटल आकर फोटोथैरेपी कराने में असमर्थता जताई। इस पर डॉ. निलिमा गोयल ने उपचार कर घर पर ही फोटोथैरेपी की सलाह दी। अभी महिला के सफेद दाग की समस्या का 95 प्रतिशत तक समाधान हो गया है।