उदयपुर। पेसिफिक दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय देबारी के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को मुख स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें ओरल हेल्थ रेम्प वॉक, ओरल हेल्थ स्किट प्रतियोगिता, एज्युकेट ब्रंशिग टेक्नीक एवं स्माईल प्रतियोगिताओं में दंत चिकित्सा के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढकर भाग लिया। विद्यार्थियों ने ब्रश करने की सही विधि को रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं में सिमरन पालीवाल एवं ग्रुप ने क्रमश प्रथम स्थान प्राप्त किए। साथ ही डेन्टल हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को मुख स्वच्छता की देखरेख के बारे में पेम्पलेट, विडियो से जागरूक कर सही विधि से ब्रश करना सिखाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय, डॉ. कैलाश असावा, डॉ. मृदुला टॉक सहित दंत चिकित्सक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।