उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने की सफल जटिल सर्जरी कर मरीज को राहत प्रदान की है।
चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि सत्रह वर्षीय देविका के गर्दन में जन्म से से ही एक अतिरिक्त पसली थी। यह पसली गर्दन से हाथ में जाने वाली खून की मुख्य धमनी व ब्रेकियल प्लेक्सस नसों को दबा रही थी। इससे मरीज के बायें हाथ मे असहनीय दर्द रहता था। गत दिनों परिजनों ने मरीज को पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा में दिखाया। यहां हुई जांचों के बाद हैंड एवं माइक्रो वेस्कुलर सर्जन डॉ. योगेशकुमार शर्मा ने सर्वाईकल पसली में एक्सीजन कर नसों से दबाव को पूरी तरह हटा दिया। तीन घंटे चले इस ऑपरेशन में डॉ. भानुप्रताप व एनेस्थेसिया विभाग के डॉ. नरेश त्यागी का सहयोग रहा।