पिम्स उमरड़ा द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित

उदयपुर। देश के सैनिकों व उनके परिवारों के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल उदयपुर में 17-18 अगस्त को पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पिम्स उमरड़ा द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित किया गया। साई तिरूपति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. जे के छापरवाल एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा की अगुवाई में आयोजित हुए शिविर में कॉर्डिनेटर की भूमिका रेडियोलॉजी इंचार्ज रिटायर्ड सूबेदार जयप्रकाश त्यागी द्वारा निभाई गई। शिविर में डॉ. जेहनवी महानता, डॉ. यश मोदी, डॉ. वशिष्ठा चौरागड़े, डॉ. राजकुमार, डॉ. पूजा, डॉ. रणधीर के साथ सपोर्टिंग स्टॉफ नारायण मेघवाल, ऋतु, सोनिया, गोविंद, पूनम, लक्ष्मी और फूलाराम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल यादवेन्द्रसिंह यादव एवं मिसेज यादव ने पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की टीम के कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *