पिम्स, उमरड़ा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर कार्यशालाओं का आयोजन

उदयपुर। सांई तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरड़ा के संघटक महाविद्यालय पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिक़ल सांईसेज (पिम्स) द्वारा विभिन्न संस्थानों के सयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
विश्व प्राथमिक उपचार दिवस जो कि हर वर्ष 11 सितम्बर को निर्धारित है के सन्दर्भ में मंगलवार 7 सितम्बर को उदय निवास स्थित राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड प्रशिक्षण स्थल पर उदयपुर संभाग के सैकडरी एवं सीनियर सैकडरी अध्यापकों को प्राथमिक उपचार की विधियों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक उदयपुर संभाग स्काउट एवं गाईड सीईओ सरेन्द्रकुमार पाण्डे थे। प्रशिक्षण डॉ. पुष्पराज आनंद ने दिया। बुधवार 8 सितम्बर को एसएस इंजीनियरिंग महाविद्यालय सभागार में संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक महाविद्यालय आचार्य पीयूष थे। प्रशिक्षण डॉ. अंकाशा यादव एवं डॉ. अभ्यूदय सोनी ने दिया। गुरूवार 9 सितम्बर को द इन्टिट्यूशन ऑफ इन्जीनियर्स के रायल चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 11 स्थित उदयपुर मुख्यालय पर वाई.के. बोल्या एवं सी.पी. जैन के सानिध्य मे डॉ. सुदिप्ती सरन एवं डॉ. वासु श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार 10 सितम्बर को हिन्दुस्तान जिंक दरीबा माईन्स पर दो चरणों के पर्यवेक्षकों एवं कार्यपालकों को समन्वयक राकेश सिघवी एवं डॉ. सजीव मिश्रा के सानिध्य में डॉ. एम.पी. अग्रवाल, डॉ. पूजा शर्मा एवं डॉ. आशिष वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशालाओं के दौरान पिम्स मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा पावर पाईट प्रस्तुतिकरण एवं डमी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को हड्डी टूटने पर, चक्कर आने पर, जल जाने पर, मिर्गी का दौरा पडऩे पर, बिजली का झटका लगने पर, साँप या बिच्छु काटने पर आदि विभिन्न विपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इन सभी प्रशिक्षण कार्यशालाओ के दौरान सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी उपस्थित रहे।

Related posts:

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

पैंथर शावक को रेस्क्यू किया

पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

अखिल भारतीय महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 14 से

जावर ग्रुप ऑफ माइंस में “35 वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह” का आयोजन

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन में देश के 27 राज्यों एवं विदेश से 7 हजार से अधिक प्रतिभागी...

पिम्स हॉस्पिटल में 66 वर्षीय रोगी का सफलतापूर्वक उपचार

नारायण सेवा संस्थान की मौनी अमावस्या पर सेवा गंगा - भंडारा, कंबल और नारायण लिंब वितरण

दो दिवसीय फेशियल एस्थेटिक कॉन्फ्रेंस सम्पन्न