उदयपुर। पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने टॉपिकल एमएसआईसीएस यानि बिना टीका, टांके और पट्टी के ज्यादा पके मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है।
पिम्स के चैयरमेन आशिष अग्रवाल ने बताया कि पूरे विश्व में कुछ चुनिंदा सर्जन हंै जो टॉपिकल एमएसआईसीएस यानि बिना टीका, टांके और पट्टी के ज्यादा पके मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर पा रहे हैं। पिम्स हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग के प्रमुख डॉ. नितिन सिंह टॉपिकल फेको लेजर सर्जरी से सफेद मोतियाबिंद तो ठीक कर ही रहे हैं पर अब उन्होंने टॉपिकल एमएसआईसीएस नई विधि द्वारा कई मरीजों को दृष्टि प्रदान की है। श्री अग्रवाल ने बताया कि पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है जो उदयपुर के लिए एक वरदान कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी।
पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा में ज्यादा पके मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन
