उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (पिम्स) हॉस्पिटल उमरड़ा में चिकित्सकों ने एक वृद्ध मरीज के दाहिने फैंफड़े में गांठ का सफल उपचार किया है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों 64 वर्षीय वृद्ध को दम चढ़ने, खांसी, बलगम, भूख न लगने तथा शरीर का वजन कम होने की समस्या के चलते पिम्स हॉस्पिटल के रेसपेट्री मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि मरीज का दाहिना फैंफड़ा पिचका हुआ और छाती में पानी भरा हुआ है। साथ ही मरीज के दाहिने फैंफड़े में 10 गुना 11 गुना 16 सेंटीमीटर की गांठ है जो श्वांस नली और फैंफड़े को दबा रही थी। इस पर गांठ निकाल फैंफड़े की धुलाई कर पानी निकाला गया। ऑपरेशन रेसपेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अब्दुल वहाब, डॉ. सानिध्य, डॉ. राहुल खत्री, डॉ. प्रांशु, डॉ. ऋषभ व टेक्निशियन गिरीराज की टीम द्वारा किया गया।
आशीष अग्रवाल ने बताया कि रोगी अब पूर्णतः स्वस्थ है। रोगी का भामाशाह योजना के तहत् ईलाज पूर्णतः निःशुल्क हुआ है। उन्होंने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल, उमरडा में दूरबीन की जाँच, फैंफड़े के कैंसर, टी.बी., न्यूमोनिया व कई बीमारियों में फैंफड़े से बायोप्सी लेने व फैंफड़े की धुलाई करने की सुविधाएं उपलब्ध हैं।