पारस जेके अस्पताल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर आयोजित

– 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

उदयपुर।
  पारस जेके अस्पताल द्वारा लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में निम्बाहेड़ा में बुधवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 200 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञों ने परामर्श लिया। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति, यूरोलॉजी, हड्डी एवं स्पाइन रोग, मस्तिष्क रोग, न्यूरो एवं स्पाइन, पेट, आंत एवं लिवर से जुडी समस्याओं का नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
पारस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजन ढींगरा, डॉ. अमितेन्दु शेखर, डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ. मुकेश सेवाग तथा डॉ. दीपक अग्रवाल ने लोगों की समस्याओं को समझ, उन्हें उचित परामर्श दिया। साथ ही शिविर में आए सभी लोगों को अस्पताल में उपचार करवाने पर कुछ प्रतिशत की छूट के प्रावधान दिए गए। शिविर में शुगर एवं बीपी की नि:शुल्क जांच भी की गई। पारस जेके अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने बताया कि डायबिटीज और बीपी की समस्या आम हो चुकी है, ऐसे में नियमित चेकअप कराने से बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में विशेषज्ञों ने लोगों को पौष्टिक आहार और व्यायाम करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *