पेप्सी का नया कैम्पेन लॉन्च

उदयपुर। बेवेरेज ब्रैंड पेप्सी ने अपना नवीनतम कैम्पेन पेश किया है जिसमें ब्रैंड एंबैसडर सलमान खान दिखायी दे रहे हैं। नए अंदाज में स्टोरीटेलिंग के जादुई प्रभाव को एक बार फिर जिंदा करने वाले इस नए टीवीसी में सलमान खान हैं डबल रोल में और इसके साथ ही, पेप्सी भारत में पहला ऐसा ब्रैंड बन चुका है जिसने किसी आइकॉनिक बॉलीवुड किरदार को रीक्रिएट करने के लिए अल्ट्रा-हाइ-टैक डीफेक टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। स्वैग को और आगे बढ़ाते हुए, 90 के दशक के सर्वाधिक पसंदीदा किरदार प्रेम इस कैम्पेन में आधुनिक सलमान खान से रूबरू होंगे।
नब्बे के दशक की यादों को ताजा करते हुए, यह फिल्म एक बंगले में शुरू होती है जहां प्रेम का सामना भविष्य के सलमान से होता है। और सलमान का सवाल स्वागत नहीं करोगे हमारा? प्रेम को हैरान कर डालने के लिए काफी होता है। स्वैग अवतार यानी प्रेम अपने इस आकर्षक डील-डौल वाले सलमान को देखकर खुश है और सलमान को अपने भविष्य के अन्य सवालों से जोड़ता है।
सौम्या राठौर, कैटेगरी लीड, कोला, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि पेप्सी ने कल्चॅर-क्यूरेटर की अपनी भूमिका में हमेशा से ग्राहकों के लिए मनोरंजन प्रधान कैम्पेन पेश किए हैं जिनमें रोचक स्टोरीटेलिंग प्रमुख रही है। भारत में बॉलीवुड लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया रहने वाला विषय है, ऐसे में यह नया कैम्पेन एक नहीं बल्कि दो-दो सलमान खान को पेश कर स्वैग नरेटिव को दो कदम आगे ले गया है। भारत के विज्ञापन जगत में यह पहली बार हो रहा है जब हमने भारतीय सिनेमा के एक मनपसंद किरदार को दोबारा जिंदा करने के लिए हाइ-टैक डीप फेक टैक्नोलॉजी की मदद ली है। हमें पूरा यकीन है कि यह कैम्पेन हमारे ग्राहकों को जरूर पसंद आएगा और इस फिल्म ने जितना मनोरंजन उस दौर में दिया है, उसे देखते हुए यह अपेक्षा बेमानी नहीं है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने जिला कौशल समितियों को मजबूत करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देन...

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढा

हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र

हिन्दुस्तान जिंक की ‘सखी‘ लीडर्स फॉर सोशल चेंज अवार्ड से सम्मानित

1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...

इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'

JK Tyre revenues up 39% at Rs.3,650 crore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *