पारस जे.के. हॉस्पिटल में घुटने में हुए बोन कैंसर का सफल ऑपरेशन

मरीज़ को बनाया फिर से चलने फिरने के लायक


उदयपुर।
पारस जे.के. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने घुटने में हुए बोन कैंसर का सफल ऑपरेशन कर मरीज को फिर से चलने फिरने के लायक बनाया है। पारस जे. के. हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ डॉ. आशिष सिंघल ने बताया कि 32 वर्षीय पुरुष को 14 वर्ष पूर्व बांये पैर में बोन कैंसर का पता चला। उस दौरान ऑपरेशन से कैंसर वाली हड्डी को निकालकर कृत्रिम प्रोसथेसिस लगाकर मरीज़ को चलने फिरने के काबिल बनाया गया लेकिन पिछले एक साल से मरीज के पांव में दुबारा से तकलीफ होने लगी। परिजनों ने उसे कई बड़े अस्पतालों में दिखाया लेकिन सभी ने दुबारा ऑपरेशन को जोखिम भरा बताया।
इस पर परिजन मरीज को पारस जे. के. हॉस्पिटल में लेकर आए। यहां डॉ. सिंघल ने मरीज की जांच देखने के बाद मैगा ट्यूमर प्रोसथेसिस करने का निश्चय किया क्योंकि मरीज को पूर्व में लगाया गया कृत्रिम प्रोसथेसिस खराब हो चुका था जिसके कारण वह चलने फिरने में असमर्थ था। डॉ. सिंघल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को अगले ही दिन अपने पैरों पर चलाया गया। मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ है, और अपने सभी काम बिना किसी सहारे से कर रहा है।
ऑपरेशन की सफलता पर पारस जे. के. हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर विश्वजीत ने हॉस्पिटल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि नई तकनीक व अनुभवी टीम के द्वारा यह ऑपरेशन संभव हुआ है। पारस जे.के. हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सुविधाएं उदयपुरवासियों व देशवासियों के लिए हर समय उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *