महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई

उदयपुर। राजस्थान के लाखों डेयरी किसानों, मुख्य रूप से महिलाओं ने मूल्यवर्धित डेयरी उत्पादों में अपनी जगह बनाने का संकल्प प्रदर्शन किया, जो आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट में वैश्विक डेयरी क्षेत्र के सामने प्रदर्शित हुआ। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इन संगठनों में से दो संगठन सखी और आशा क्रमश: अलवर और उदयपुर क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाई गई हैं, जबकि चार उत्पादक संगठनों में सबसे बड़ा पायस जयपुर के गुलाबी शहर से है; जिसमें लगभग 170,000 हितधारकों के संयुक्त स्वामित्व के साथ मरुस्थल राज्य राजस्थान के लगभग 5,000 गांवों की 110,000 महिला सदस्य शामिल थीं।
नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी को प्रतिबिंबित किया गया कि डेयरी क्षेत्र में महिलाओं का 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। आशा ने मरुधरा पनीर और दही का अनावरण किया, जबकि सखी अलवर से गाय का घी लेकर आई, जो न केवल सरिस्का टाइगर सेंचुरी के लिए एक बड़ा पर्यटन स्थल है, बल्कि लोकप्रिय मिठाई मिल्क केक के लिए भी जाना जाता है जबकि पायस ने शेखावाटी की गाय बेल्ट की संगठन के नाम पर प्रीमियम घी पेश किया। इन सभी ने इन उत्पादों को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने राज्य के इन दूध उत्पादकों की भूमिका की सराहना की, जो एक साथ आए और लगभग 1,600 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार करने के लिए प्रति दिन लगभग 9,00,000 लीटर दूध की आपूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार में से तीन उत्पादक संगठन पूरी तरह से राज्य की महिलाओं के हैं। उन्होंने संगठन के निर्माण में मार्गदर्शन और मदद करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और इसकी सहायक एनडीडीबी डेयरी सेवाओं को धन्यवाद दिया और एनडीडीबी के अध्यक्ष, मीनेश शाह और एनडीएस के एमडी, डॉ सौगत मित्रा को महिलाओं से अच्छे ब्रांड के उत्पाद की भविष्य में पेशकश करने का रास्ता दिखाया।
आशा की चेयरपर्सन कन्या ने शिखर सम्मेलन में कहा कि हम सही मायने में खुद को एक बदलाव एजेंट के रूप में स्थापित करेंगे और राजस्थान और अपने देश भर में डेयरी क्षेत्र की सभी महिलाओं की प्रेरणा लिए भी खड़ी रहूंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं दुनिया को सामूहिक प्रयास की ताकत दिखाने के लिए एक साथ आई हैं। किसी ने यह कभी नहीं सोचा था कि हम समाज में एक सामाजिक और आर्थिक स्थिति तक पहुंच सकते हैं। हमारी महिला केवल दूध उत्पादक संगठन में ही आगे नहीं हैं इसके अलावा मैं, मरुधारा के उत्पादों जो रेगिस्तान में एक मरुउद्यान का प्रतीक है उसे भी सभी के सामने लाती हूँ ।
आशा के मुख्य कार्यकारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि न्यू लॉन्च की गई मरुधरा पनीर और मरुधरा दही को उदयपुर और उसके आसपास संस्था से जुड़ी लगभग 28,000 महिला डेयरी किसानों से सीधे खरीदे गए दूध से बनाया जाएगा और इस दूध से बनाये गए नए उत्पाद उदयपुर, पाली, सिरोही, जालौर आदि क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सखी की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि राजस्थान के पिछड़े मेवात क्षेत्र के 4 जिलों के 800 गांवों से लगभग 40,000 लोगों से हर दिन 150,000 लीटर दूध एकत्र किया जायेगा और दूध उत्पादन में गांव की ताकत को एक साथ जोडक़र हर दिन हजारों ग्राहकों तक दूध पहुंचने के लिए मार्केटिंग आउटरीच में, सखी ने मोबाइल वेंडिंग मशीनों पर कई साहसिक कदम उठाए हैं, जो अलवर के नागरिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले दूध केक के लिए प्रसिद्ध है। सखी संगठन की महिला सदस्यों की समझदारी को प्रदर्शित करता है बड़े डेयरी सेक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नए सदस्यों और अधिक गांवों के साथ डेयरी सेक्टर में विकास करें और ‘ताजा और स्वस्थ’ पेशकशों से जुड़ी अपनी पहचान भी बनाएं।
सखी के मुख्य कार्यकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गाय के घी दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर 1 लीटर का पैकेज में 700 रुपये में उपलब्ध होगा। पायस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि पायस राज्य का सबसे पुराना उत्पादक हैं जो लगभग एक लाख लोगों से लगभग 40 प्रतिशत महिला हितधारकों के साथ, 6.5 लाख लीटर से अधिक दूध की खरीद करता है और इसका सालाना कारोबार 1,200 करोड़ रु. हैं। पायस की प्रगतिशील अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने वैश्विक डेयरी उद्योग के सामने देश में दूध उत्पादन में महिलाओं के योगदान की सराहना की है। हम ख़ुशी से अभिभूत हैं की राज्य डेयरी सेक्टर में तेजी से विकास कर रहे हैं और डेयरी किसानों के ध्वजवाहक बनना हमारी डेयरी सेक्टर के लिए सम्मान की बात होगी।

Related posts:

HDFC Bank Parivartan supports social sector start-ups  with Rs 19.6 crore grants

पारस जे. के. हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण जांच शिविर

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

आईडीएफसी एएमसी ने फंड प्रबंधन टीम को मजबूत किया

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग क्षेत्र -एक नए युग में प्रवेश विषय पर व्याख्यान

वीआईएफटी के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग एंड विडियो एडिटिंग की ब...

ऑनलाइन चिकित्सा मित्र का राजस्थान में विस्तार

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022

जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान

MSMEs and Consumers from Tier 2 & Beyond drive festivities for India

धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध

एक्मे का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *