उदयपुर : पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में स्नान यात्रा के अवसर पर श्रीजी प्रभु में ज्येष्ठ नक्षत्र के मुहूर्त में शुक्रवार को गो.ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराज श्री एवं गो.चि.105 श्री विशाल जी (श्री भूपेशकुमारजी) बावा श्री ने अधिवासित यमुना जल से जिसमें केसर,चंदन, गुलाब जल, सुगंधित फूल बरास, तुलसी पत्र इत्यादि से युक्त जल से श्रीजी प्रभु का महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान कराया। इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वेदोक्त रीति से पुरुष सूक्त का पाठ किया गया। तत्पश्चात श्रीजी प्रभु को अलौकिक शृंगार धराया गया व सवा लाख आम का भोग आरोगाया गया। इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने स्नान यात्रा के महातम्य के बारे में बताया कि श्रीजी प्रभु निकुंज नायक व पुष्टि सृष्टि के राजाधिराज होने के कारण उन्हें राज्याभिषेक के भाव से भी स्नान कराया जाता है। पुष्टिमार्ग में नंदालय की भावना से बृजराज कुमार होने के कारण भी प्रभु को शीतल जल से स्नान कराया जाता है। पुष्टिमार्ग में एक और सबसे बड़ा महत्व है सख्य भाव से जब गोपिया जलक्रीड़ा के भाव से श्रीजी प्रभु को जल का छिड़काव कर स्नान कराती है और यही जलक्रीड़ा के भाव से श्रीजी प्रभु में भी श्रीजी का ज्येष्ठाभिषेक स्नान तिलकायत श्री शंख से छिड़काव करके ही कराते है जो समस्त पुष्टि सृष्टि को शीतल आनंद प्रदान करता है। श्रीजी प्रभु ऋतु फल होने के कारण आम का सवा लाख भोग भी इसीलिए आरोगते हैं कि वह समस्त पुष्टि सृष्टि को अपने प्रसाद के रूप में उसे प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर श्रीजी प्रभु के आम का प्रसाद प्रभु की हवेली के सभी द्वारों पर वैष्णव जनों को वितरित किया गया। श्रीजी प्रभु के स्नान यात्रा के अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मुख्य प्रशासक भारतभूषण व्यास, तिलकायतश्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल के सदस्य समीर चौधरी, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि उपस्थित थे।
श्रीजी प्रभु को आरोगाया सवा लाख आम का भोग
जिंक के ‘जीवन तरंग जिंक के संग‘ कार्यक्रम से अब तक 800 से अधिक लाभान्वित
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया द्वारा विशिष्ट स्वतंत्रता दिवस प्रोत्साहन अभियान की घोषणा
अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण
राजस्थान में चार बार लगा राष्ट्रपति शासन
100 दिवसीय कार्य योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं : जिला कलक्टर
मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह सम्पन्न
एसबीटीआई ने हिंदुस्तान जिंक के निकट अवधि और दीर्घकालिक नेट-जीरो लक्ष्यों को दी मान्यता
Rajasthan women dairy farmers overwhelmed by applauds by PM
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि
गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण
ऋतेश्वरजी महाराज ने भारत के 2047 तक विश्वगुरु बनने के दृष्टिकोण साझा किये
कृषि क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं