उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और कपड़ा स्मृति जुबिन ईरानी ने ग्रामीण भारत के घर-घर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवा को समर्पित वेदांता नंद घर के टेलीमेडिसिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरकार द्वारा कोविड 19 के उपरान्त स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य मॉडल एमबीबीएस चिकित्सकों, विशेषज्ञों, पीडियाट्रीशियन और स्त्रीरोग विशेषज्ञ सहित समुदाय के सदस्यों के साथ प्रौद्योगिकी और नवाचार के व्यापक उपयोग के साथ जुड़ेगा।
टेलीमेडिसिन कार्यक्रम अगले 3-4 हफ्तों में पूरे देश में 2,000 से अधिक नंदघरों के माध्यम से समुदाय के सदस्यों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ, गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा के लिए अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर स्मृति जुबिन ईरानी ने वेदांता द्वारा बुनियादी स्तर पर किये जा रहे अग्रणी बदलाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं सीएसआर गतिविधियों के लिए वेदांता के प्रति सहयोग और आभार व्यक्त करती हूं जो महिलाओं और बच्चों के लिए समर्पित है। वेदांता द्वारा नंदघर टेलीमेडिसिन कार्यक्रम उनके द्वारा आंगनवाड़ी हेतु बुनियादी ढाँचे, शैक्षिक सहायता के लिए किये गये प्रयासों के साथ ही महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के प्रति भी सजगता को दर्शाता है।
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल द्वारा की गई कल्पना के अनुसार टेलीमेडिसिन मॉडल, प्रत्येक नंदघर में हर पखवाड़े स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा और स्वस्थ रहने के लिए रोकथाम और व्यवहार में परिवर्तन के बारे में समुदाय के सदस्यों में जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करेगा। डॉकऑनलाइन, सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च एंड इनोवेशन (सीएचआरआई) और धनुष इस परियोजना में वेदांता के पार्टनर होंगे।
बुनियादी स्तर पर तत्काल समाधान करने का प्रयास वेदांता की योजनाओं का मुख्य आधार है और यह कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। वेदंाता परिवार में हमेशा महिलाओं का समर्थन किया है, क्योंकि यदि वास्तव में महिलाओं को सशक्त बनाना हैं, तो बेहतर भविष्य की दिशा में उन्हें सक्षम करना महत्वपूर्ण है।
स्वच्छ भारत, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना सहित प्रधानमंत्री के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक नए भारत की बात की है, और यह एक स्वस्थ भारत है, जिसके लिए वेदांता का योगदान सराहनीय है मैं इसकी प्रशंसा और आभार व्यक्त करती हूं। स्वयं द्वारा अनुभव की गई चुनौतियों के बारे में श्रीमती ईरानी ने कहा कि जब आपकी जेब में पैसा नहीं है, तो आपके पास सफल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमें महिलाओं को अपने करियर में अधिक सक्षम होने के लिए शिक्षित करने की आवश्यकता है। यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि हम उन महिलाओं के प्रयासों को पहचानें जो अपने परिवारों के लिए घर पर रह कर सहयोग करती हैं।
वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि यदि महिलाओं को विश्वास के साथ सही दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिल जाएं तों, वे अभूतपूर्व परिणाम ला सकती हैं। नंदघर प्रौद्योगिकी और नवाचार पर बहुत ध्यान केंद्रित कर रहा है। मुझे यकीन है कि आपके समर्थन से हम 2 करोड़ महिलाओं को मुख्यधारा में लाने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि आप जैसा मंत्री मिलना सौभाग्यशाली हैं जो महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही जिनकी उपस्थिति विश्वभर में महसूस की जाती है। हम आपके साथ जुड़ने पर भाग्यशाली हैं जो आपकी दृष्टि के अनुरूप उसे पूर्ण कर सके।
वेदांता की निदेशक प्रिया अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मृति जुबिन का स्वागत करना पूरे वेदांता परिवार के लिए सम्मान की बात है जब संपूर्ण विश्व समानता का उत्सव आयोजित कर रही है। नंदघर परियोजना के प्रति आपके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए वेदांता परिवार हमेशा आभारी है। आपके मार्गदर्शन के फलस्वरूप ही हम 2,000 नंदघरों की क्रियान्विती में सफल रहे हैं। हम अपने गांवों में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और देश भर में महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर परिणामों के लिए योगदान दे रहे हैं।
2015 में नंदघर यात्रा 8.5 करोड़ बच्चों और 2 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव के लिए 13.7 लाख आंगनवाडि़यों के साथ शुरू हुई। नंदघर वेदांता के चेयरमैन, अनिल अग्रवाल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट मॉडल आंगनवाडि़यों का एक नेटवर्क है जहाँ बच्चों, महिलाओं और स्थानीय समुदायों के समावेशी विकास पर जोर दिया जाता है। नंदघर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से स्थापित किए गए हैं।
2000 से अधिक केंद्रों के साथ, नंदघर परियोजना अब तक 10 राज्यों – राजस्थान, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, असम, हिमांचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में संचालित की जा रही है। परियोजना का लक्ष्य 4 मिलियन समुदाय के सदस्यों तक पहुंच कर लगभग 2 लाख बच्चों और 1.8 लाख महिलाओं को वार्षिक आधार पर लाभान्वित करना है।
नंदघर चौबीसों घण्टें बिजली, वाटर प्यूरीफायर, स्वच्छ शौचालय और स्मार्ट टेलीविजन सेट संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सौर पैनल से लैस हैं, और स्थानीय समुदायों के लिए एक मॉडल संसाधन केंद्र बन गए हैं। प्री-स्कूल शिक्षा 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रदान की जाती है। बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पौष्टिक भोजन और टेक-होम राशन प्रदान किया जा रहा है। नंदघर में गुणवत्ता वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है और महिलाओं को स्किलिंग, क्रेडिट लिंकेज और उद्यम विकास के माध्यम से सशक्त किया जाता है।
Mission Mustard 2025: Aiming for 200 lakh tone by 2025
Amway India encourages consumers to make healthy living a conscious choice, celebrates National Nutr...
हिन्दुस्तान जिंक की जावरमाइंस ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली में आईएसओ 50001 प्रमाणित
Tata Neu and HDFC Bank partner to create one of India’s most rewarding co-branded credit cards
रिन्यूबाय 2023 तक अपने बीमा सलाहकारों का नेटवर्क दोगुना करेगी
Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...
लॉकडाउन के बाद टेलीकंसल्टेशन्स में हुई 25 फीसदी की बढ़ोतरी
केबीसी ग्लोबल लि. में सिंगापुर बेस्ड फंड मेबैंक किम इंएनजी सिक्योरिटीज ने अपना हिस्सा बढ़ाया
डाबर च्यवनप्राश द्वारा उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
SIDBI partners with Confederation of Women Entrepreneurs to give fillip to Stand-Up IndiaScheme
डीएवी हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस विद्यालय को एनसीसी संचालन की अनुमति
जेके टायर को दूसरी तिमाही में 167 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ