माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च

उदयपुर। गर्मियों का मौसम आने से पहले पेप्सिको इंडिया रणनीतिक तौर पर अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ताजग़ी से भरपूर लेमन जूस पर आधारित बेवरेज माउंटेन ड्यू आइस लॉन्च किया है। भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया मेड फॉर इंडिया माउंटेन ड्यू आइस बेवरेज कैटेगरी में पेप्सिको इंडिया के इनोवेशन के सफर में एक अहम पड़ाव है। पेप्सिको इंडिया की ओर से किए गए व्यापक उपभोक्ता रिसर्च में पाया गया कि भारतीय ग्राहक एक पंच के साथ लेमन फ्लेवर को काफी पसंद करते हैं और अपने लिए ऐसे बेवरेज ही चाहते हैं जिसमें लेमन यानी नींबू का असली स्वाद मिल सके।

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस को लॉन्च करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और बेवरेज कैटेगरी इनोवेशन की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। माउंटेन ड्यू आइस ग्राहकों के लिए दोहरे फायदे लेकर आता है। बबल्स और फिज़ का मज़ा और जूस की खूबियां। यह इनोवेशन व्यापक ग्राहक शोध पर आधारित है और पसंद के बेवरेज लोगों तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षा के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस ऐसा बेवरेज है जिसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। माउंटेन ड्यू दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है हमें पूरा भरोसा है कि लोग नए माउंटेन ड्यू आइस को भी पसंद करेंगे और इसे भी उतना ही प्यार देंगे जितना माउंटेन ड्यू को वर्षों से मिलता रहा है। माउंटेन ड्यू आइस सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत सभी आधुनिक और पारंपरिक रिटेल आउटलेट पर सिंगल/मल्टीपल सर्व पैक में उपलब्ध होगा।

Related posts:

पेप्सी का नया कैम्पेन लॉन्च

ZINC FOOTBALL ACADEMY WINS RAJASTHAN STATE LEAGUE 2021

HDFC Bank's impressive financial results

एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाऊन के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत कीं

ज़मीन के 180 मीटर नीचे सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता - हिन्दुस्तान ज़िंक ने भारत का पहला अंडरग्राउंड फर्स्ट...

Asha Mahila Milk Producer Organization wins Dairy Innovation Award for Innovation in Sustainable Pro...

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

वेदांता की नंदघर, जॉन स्नो इंक. (JSI) और रॉकेट लर्निंग के साथ साझेदारी

हिमालया ने एंटी हेयर फॉल शैंपू के लिए ‘‘हेयर फॉल नहीं, अब सिर्फ जिंदगी मेरी मुट्ठी में’’ अभियान लॉन्...

ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की

Fiinovation partners with Sandvik Mining and Rock Technology India Pvt Ltd to implement CSR Project ...

Indira IVF Joins Forces with Banker IVF to Expand Fertility Care Across Gujarat