माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च

उदयपुर। गर्मियों का मौसम आने से पहले पेप्सिको इंडिया रणनीतिक तौर पर अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ताजग़ी से भरपूर लेमन जूस पर आधारित बेवरेज माउंटेन ड्यू आइस लॉन्च किया है। भारतीय स्वाद के हिसाब से विकसित किया गया मेड फॉर इंडिया माउंटेन ड्यू आइस बेवरेज कैटेगरी में पेप्सिको इंडिया के इनोवेशन के सफर में एक अहम पड़ाव है। पेप्सिको इंडिया की ओर से किए गए व्यापक उपभोक्ता रिसर्च में पाया गया कि भारतीय ग्राहक एक पंच के साथ लेमन फ्लेवर को काफी पसंद करते हैं और अपने लिए ऐसे बेवरेज ही चाहते हैं जिसमें लेमन यानी नींबू का असली स्वाद मिल सके।

विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस को लॉन्च करना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और बेवरेज कैटेगरी इनोवेशन की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। माउंटेन ड्यू आइस ग्राहकों के लिए दोहरे फायदे लेकर आता है। बबल्स और फिज़ का मज़ा और जूस की खूबियां। यह इनोवेशन व्यापक ग्राहक शोध पर आधारित है और पसंद के बेवरेज लोगों तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षा के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि माउंटेन ड्यू आइस ऐसा बेवरेज है जिसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। माउंटेन ड्यू दशकों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है हमें पूरा भरोसा है कि लोग नए माउंटेन ड्यू आइस को भी पसंद करेंगे और इसे भी उतना ही प्यार देंगे जितना माउंटेन ड्यू को वर्षों से मिलता रहा है। माउंटेन ड्यू आइस सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत सभी आधुनिक और पारंपरिक रिटेल आउटलेट पर सिंगल/मल्टीपल सर्व पैक में उपलब्ध होगा।

Related posts:

साधारण से लक्षणों से हो सकती किडनी की बीमारी : डॉ. आशुतोष सोनी
सस्टेनेबल भविष्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक सुनिश्चित कर रहा ‘हमारे ग्रह में निवेश‘
सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता
Rapido Auto enters Delhi NCR; Extends to 11 additional cities in India
बीथोसोल आयोनाइज्ड हेल्दी वाटर द्वारा हेल्दी वॉटर आयोनाइजर और प्रीफिल्टर मशीनें लॉन्च
RapiPay bridging the ATMs gap in the country with AePS and Micro ATM services
Education-focused fintech platform Propelld raises Rs. 262 Cr. in Series B funding.
ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनाने में जिंक की महत्वपूर्ण भूमिका
HDFC Bank FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTERAND YEARENDED MARCH 31, 2022
Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines
जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान
फ्लिपकार्ट के सेलर कॉन्क्लेव से 4,500 से ज्यादा विक्रेता सशक्त हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *