फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजेता

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से वर्ष 2021 में पुरामहत्व एवं उदयपुर के सौन्दर्य पर आधारित ‘फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ के परिणाम बुधवार को जारी किये गये। इस प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि केन्द्र द्वारा उदयपुर के ऐतिहासिक स्थलों तथा नैसर्गिक सौन्दर्य को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित व प्रचारित करने के लिये ‘फोटो कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर तथा राजसमंद के शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। डिजिटल फार्म में मांगी गई प्रविष्टियों में छायाकारों ने अपने-अपने अंदाज मे छाया चित्रण किया। प्रतियोगिता के लिये केन्द्र द्वारा एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिसने इन फोटोग्राफ्स का चयन किया।
केन्द्र निदेशक ने बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। निर्णायकों ने ताराचंद गवारिया के फोटोग्राफ को प्रथम, दीपिका माली के छायाचित्र को द्वितीय तथा जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के छायाचित्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा निर्णायकों द्वारा चयनित 13 श्रेष्ठ छायाकारों जगदीश रांका, देवेन्द्र श्रीमाली, अर्पिता जैन, चेतन डागलिया, हितेश जोशी, मनीष कोठारी, द्रक्षी श्रीमाली, नम्रता गांधी, ज्योति शर्मा, मीत गुप्ता, पराग जैन तथा सिद्धार्थ नागर को 5-5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन निकट भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts:

राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

दक्षिण भारत के जायके से भरा दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल शुरू

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री प्रवाती की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से शिष्टाचार भेंट

नारायण सेवा का दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह कल से

हिंदुस्तान जिंक की सखी पहल से सशक्त हो रही 25 हज़ार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी महिलाएं

London Bullion Market Association Renews Certification for Hindustan Zinc’s Silver Refinery

‘हमारा मेवाड़-हमारी संस्कृति‘ पत्रिका का विमोचन

लेकसिटी प्रेस क्लब पर हुआ ध्वजारोहण, पिकनिक आयोजित