फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजेता

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से वर्ष 2021 में पुरामहत्व एवं उदयपुर के सौन्दर्य पर आधारित ‘फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट’ के परिणाम बुधवार को जारी किये गये। इस प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि केन्द्र द्वारा उदयपुर के ऐतिहासिक स्थलों तथा नैसर्गिक सौन्दर्य को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित व प्रचारित करने के लिये ‘फोटो कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर तथा राजसमंद के शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। डिजिटल फार्म में मांगी गई प्रविष्टियों में छायाकारों ने अपने-अपने अंदाज मे छाया चित्रण किया। प्रतियोगिता के लिये केन्द्र द्वारा एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिसने इन फोटोग्राफ्स का चयन किया।
केन्द्र निदेशक ने बताया कि स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। निर्णायकों ने ताराचंद गवारिया के फोटोग्राफ को प्रथम, दीपिका माली के छायाचित्र को द्वितीय तथा जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के छायाचित्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा निर्णायकों द्वारा चयनित 13 श्रेष्ठ छायाकारों जगदीश रांका, देवेन्द्र श्रीमाली, अर्पिता जैन, चेतन डागलिया, हितेश जोशी, मनीष कोठारी, द्रक्षी श्रीमाली, नम्रता गांधी, ज्योति शर्मा, मीत गुप्ता, पराग जैन तथा सिद्धार्थ नागर को 5-5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन निकट भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts:

निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला

महावीर युवा मंच का होली-गणगोर मिलन

एसपीएसयू में 2024 में रिकॉर्ड एडमिशन और 2025-26 में न्यू एज पाठ्यक्रमों की शुरुआत

पिम्स हॉस्पिटल में सफेद मोतियाबिंद के टॉपिकल फेको विधि से सफल ऑपरेशन

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर परियोजनाएं सराहनीय, ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण- जसमीतसिंह संधु, जिला कल...

रंग लाए सांसद सीपी जोशी के प्रयास

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

जिंक द्वारा विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कांसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ ब्लॉक्चेन अकाउंटिंग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन

विश्व जल दिवस मनाया

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का प्रतिदिन घटता ग्राफ़ उत्साहवर्धक, बुधवार को प्रतिशत घट कर 10.16 हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *