उदयपुर। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रही मेवाड़ कप प्रतियोगिता में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले मेंं टाइटंस क्लब को 60 रन से हरा दिया। टाइटंस के अर्जुन मीणा ने 44 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आयोजक नमन अग्रवाल और कुलदीप आमेरिया ने बताया कि जीआर क्रिकेट एकेडमी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें लखन भारती ने चार छक्कों व दो चौकों की मदद से 42 व दिव्य गजराज ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में टाइटंस क्लब की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और 69 रन से मुकाबला गवां बैठी।
आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धाबाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने प्रतियोगिता की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसमें सुमित गोदारा ने 38, अमन राजावत ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में सारस्वत स्पोट्र्स क्लब की टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल सकी और सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी तथा 61 रन से मुकाबला हार गई। आयोजक चंद्रपालसिंह ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप्स एंड फिटिंग के सहयोग से शुरू हुए दूसरे सीजन में रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, वैंकटेश अय्यर, शिवम मावी, महिपाल लोमरोर, कुणाल सिंह राठौड़, अभिजीत तोमर, रिपल पटेल, सौरभ चौहान, कमलेश नागरकोटी सहित कई नामी क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
जीआर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्लब को 69 रन से हराया
जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग
वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन
Discovery of new bird species White-browed Bulbul (Pycnonotus luteolus) from Rajasthan
‘वाणिज्य शिक्षा : चुनौतियां एवं संभावना’ पर राज्यस्तरीय सेमिनार
गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन
बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि
कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये
सिटी पैलेस में अरबन स्केचर्स की ओर से उकेरे विभिन्न दृश्य
पीआईएमएस में ह्रदय रोग का सफल उपचार
नैम्सकॉन 2022 में गीतांजली से डॉ. सुमन, डॉ. करुणा और डॉ. मेधा को एनएएमएस सदस्यता
उदयपुर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड रॉयल स्नैक
हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार