उदयपुर। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रही मेवाड़ कप प्रतियोगिता में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले मेंं टाइटंस क्लब को 60 रन से हरा दिया। टाइटंस के अर्जुन मीणा ने 44 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आयोजक नमन अग्रवाल और कुलदीप आमेरिया ने बताया कि जीआर क्रिकेट एकेडमी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें लखन भारती ने चार छक्कों व दो चौकों की मदद से 42 व दिव्य गजराज ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में टाइटंस क्लब की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और 69 रन से मुकाबला गवां बैठी।
आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धाबाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने प्रतियोगिता की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसमें सुमित गोदारा ने 38, अमन राजावत ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में सारस्वत स्पोट्र्स क्लब की टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल सकी और सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी तथा 61 रन से मुकाबला हार गई। आयोजक चंद्रपालसिंह ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप्स एंड फिटिंग के सहयोग से शुरू हुए दूसरे सीजन में रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, वैंकटेश अय्यर, शिवम मावी, महिपाल लोमरोर, कुणाल सिंह राठौड़, अभिजीत तोमर, रिपल पटेल, सौरभ चौहान, कमलेश नागरकोटी सहित कई नामी क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।
जीआर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्लब को 69 रन से हराया
आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '
मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद
नविटास से नए बी2बी ब्राण्ड सनडेली ने गठबंधन किया
आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार
Hindustan Zinc LimitedLeads Globallyin the S&P Global Corporate Sustainability Assessment
देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने
महाप्रज्ञ का जन्म दिवस, मानवता का जन्म दिवस : मुनि सुरेश
जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित
बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट 50,000 करोड़ रुपये के पार
टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...
उद्यानिकी के महत्व एवं उपयोगिता की दी जानकारी
आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार