जीआर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्लब को 69 रन से हराया

उदयपुर। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रही मेवाड़ कप प्रतियोगिता में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले मेंं टाइटंस क्लब को 60 रन से हरा दिया। टाइटंस के अर्जुन मीणा ने 44 रनों की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
आयोजक नमन अग्रवाल और कुलदीप आमेरिया ने बताया कि जीआर क्रिकेट एकेडमी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें लखन भारती ने चार छक्कों व दो चौकों की मदद से 42 व दिव्य गजराज ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में टाइटंस क्लब की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और 69 रन से मुकाबला गवां बैठी।
आयोजक बिलाल अख्तर और हर्षित धाबाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने प्रतियोगिता की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसमें सुमित गोदारा ने 38, अमन राजावत ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में सारस्वत स्पोट्र्स क्लब की टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल सकी और सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी तथा 61 रन से मुकाबला हार गई। आयोजक चंद्रपालसिंह ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप्स एंड फिटिंग के सहयोग से शुरू हुए दूसरे सीजन में रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, वैंकटेश अय्यर, शिवम मावी, महिपाल लोमरोर, कुणाल सिंह राठौड़, अभिजीत तोमर, रिपल पटेल, सौरभ चौहान, कमलेश नागरकोटी सहित कई नामी क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने किया‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ पुस्तक विमोचन

Axis Mutual Fund launches ‘Axis Consumption ETF’

इल्युमिनाती फैशन शो के प्री ऑडिशंस सम्पन्न

श्रद्धा और उल्लास से मनाई हनुमान जयंती

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना के किसानों ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस

आर्ची आर्केड रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी में गणपति स्थापना

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का उदयपुर में भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ

प्रथम पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 सम्पन्न

नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में बालिका के लिए 200 किमी दूर से आये रक्तदाता