उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पेसिफिक इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिक़ल साईन्सेज (पिम्स) उमरड़ा की टीम विजेता रही।
पिम्स के चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने बताया कि टुर्नामेन्ट में 8 टीमो ने भाग लिया। पिम्स की टीम ने अपने ग्रुप की पीडीसीएच उदयपुर, जीएमसी कोटा, जेएमसी झालावाड़ टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां पिम्स का मुकाबला आरएनटी मेडिकल कॉलेज से हुआ। इसमें आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। पिम्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट से मैच जीत लिया। लौकीक सूर्यवंशी ने 72 रन का बनाये। लौकीक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।