उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन किया है।
पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों एक वर्षीय बच्ची को किडनी में सूजन पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि बच्ची के एक मूत्र नलिका पैशाब की थैली में गलत जगह बनी हुई थी जिससे किडनी में सूजन आ गई। इस पर बच्ची का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन के दौरान बच्ची की किडनी को नुकसान न हो इसलिए इस जटिल ऑपरेशन को करने में 11 घंटे का समय लगा। ऑपरेशन पीड्रियाट्रिक सर्जन डॉ. अतुल मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक पाराशर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।