उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पीआईएमएस) हॉस्पिटल उमरड़ा में नशा मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र (डी-एडिक्शन सेंटर) का शुभारम्भ किया गया है।
पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस डी-एडिक्शन सेंटर पर शराब, गांजा, स्मैक, चरस, गोली, भांग, अफीम, ब्राउन शुगर, कैप्सूल, सीरप, इंजेक्शन, पेट्रोल/ डीजल/ केरोसीन, फ्लूड, मोबाईल/इन्टरनेट एडिक्शन आदि का उपचार व परामर्श दिया जाता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि नशा एक बुरी लत है। परिवार में किसी को भी उपरोक्त में से किसी भी प्रकार का नशा होने पर उपचार के लिए पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा के डी-एडिक्शन सेंटर में सम्पर्क किया जा सकता है। यहां मनोचिकित्सक व व्यसन मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. बृजेश पुष्प, इन्द्रपाल सालवी परामर्श व उपचार के लिए उपलब्ध हैं।