उदयपुर। सेवा सप्ताह के अंतर्गत किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बेदला गांव स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्मों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। राठौड़ ने आमजन से पर्यावरण सरंक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना के इस दौर में सभी को ऑक्सीजन का महत्व समझ में आया है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण कर उचित देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल निर्मला आशिया, वरिष्ठ अध्यापिका कुसुम शर्मा, बेदला खुर्द उपसरपंच निमित डाँगी, वार्ड पंच युधिष्ठिर तंवर, हितेश नगारची तथा साधना सोनी मौजूद थे।
प्रिंसिपल ने विद्यालय परिसर में किये गए वृक्षारोपण के लिए सभी का आभार जताया। आशिया ने कहा कि पर्यवारण को सुरक्षित एव संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत महत्वपूर्ण है। ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा बेदला खुर्द ग्राम पंचायत में उपसरपंच निमित डाँगी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया गया।
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण
महाराणा जगतसिंह प्रथम की 417वीं जयन्ती मनाई
देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक
सेटेलाइट हॉस्पिटल में फल वितरित
जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
झीलों की नगरी की झरना पार करेगी इंग्लिश चैनल
गरीब परिवार तक पहुंची सहायता
एक पेड़ मां के नाम’ अभियान
जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार
जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प
बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें
मैगनस हॉस्पिटल को नोटिस
RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA