सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी

उदयपुर। एक अद्भुत और बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में, एक प्रीमैच्योर 700 ग्राम की नवजात के ह्रदय की शल्य चिकित्सा सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 24 दिन की इस नवजात बच्ची के ह्रदय में विकार था जिसके लिए यह सर्जरी की गई। नवजात बच्ची का जन्म मेहसाणा के खेरालु में हुआ। उसे जन्म से ही ‘पेटेंट डक्ट्स आर्टिरियोसिस’ नामक ह्रदय विकार था। इस स्थिति में डक्ट्स आर्टिरियोसिस, जो कि सामान्यत: जन्म के समय बन्द हो जाता है, वह खुला रह जाता है। परिणामस्वरूप ऑक्सीजन युक्त खून शरीर में सक्र्युलेट होने की बजाय, वापस फेफड़ों की तरफ जाने लगता है।
नवजात, एप्निया (सांस में रुकावट) वाली स्थिति में आ गई थी और अचानक उसने सांस लेना बंद कर दिया था। सिम्स के पीडियाट्रिक कार्डियोलोजिस्ट डॉ. दिव्येश सादड़ीवाला ने परीक्षण कर सर्जरी के लिए रेफर किया। सिम्स में पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. शौनक शाह ने बताया कि इस ह्रदय विकार को सुधारने के लिये, पीडीए लाईगेशन (ब्लड वेसल को बांधकर बन्द कर देना) सर्जरी की जरूरत होती है लेकिन इस केस में यह कई सारे कारणों से बहुत रिस्की थी। बेबी का जन्म समय से पहले हो गया था और उसका वजन बहुत कम था। उसका क्रिएटिनिन लेवल बहुत अधिक था जो कि किडनी के ठीक तरह से काम न करने की ओर इशारा कर रहा था। बेबी में कुछ संक्रमणों के लक्षण भी दिखाई दे रहे थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि जन्म से ही वजन कम होने से बेबी की स्थिति बहुत नाजुक हो गई थी। इसके बावजूद हमने सफलतापूर्वक पीडीए लाईगेशन सर्जरी की।
सिम्स की एनेस्थेसिया टीम का नेतृत्व डॉ. नीरेन भावसार, डॉ. हीरेन ढोलकिया, डॉ. चिंतन शेठ ने किया। सिम्स के नियोनेटल एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिविस्ट, डॉ.अमित चितलिया भी नवजात का जीवन बचाने में सफल रही इस सर्जरी करने वाली टीम का हिस्सा रहे। बच्ची अभी रिकवर कर रही है।
डॉ. अमित ने कहा सिम्स में अब तक की गई सर्जरीज़ में यह नवजात सबसे कम वजन की और संभावित रूप से सबसे छोटी बच्ची थी जिसका ऑपरेशन किया गया। बल्कि शायद पूरे गुजरात मे यह सबसे छोटी नवजात हो जिसकी कार्डियक सर्जरी की गई है।

Related posts:

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

The youngest patient in Gujarat, a 15-year-old, undergoes Heart Transplant at CIMSMulti Super Specia...

‘पेनियरबाय’ रिटेलर्स की जि़न्दगी बदलने में कामयाब रहा

IndiaFirst Life launches Mahajeevan Plus Plan : A 3-In-1 Plan that offers Protection, Savings and Mo...

पीआईएमएस उमरड़ा ने परिवार गोद कार्यक्रम के तहत लकड़वास, मटून तथा धोल की पाटी में लगाए शिविर

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी85 5G

होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट

अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

OYO rolls out discounts for students appearing for JEE, NEET and other State Examinations, sets up e...

Capri Loans Unveils Iconic Wall Art Landmark at Maha Kumbh Mela 2025

HDFC Bank to open over 1,060 branches in semi-urban and rural areas this FY

वेदांता समूह ने कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईएसजी सर्वोच्च प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *