मेवाड़ में मोदी बोले राजस्थान में सरकार आते ही पेपर माफिया पर कार्रवाई करेंगे, छोटी-बड़ी मछलियों के साथ ही मगरमच्छों को भी नहीं छोड़ेंगे

डूब मरो कांग्रेस के लोगों, आपने महिलाओं ही नहीं राजस्थान के मर्दों का भी अपमान किया : मोदी
राजस्थान की विरासत, संस्कृति और इतिहास की गाथा मेवाड़ के बिना अधूरी : प्रधानमंत्री मोदी
उदयपुर।
महाराणा प्रताप और गोविंद गुरु की यह धरती पूरे देश के स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है। यहां के कण कण में देशप्रेम की महक है। महान ऋषियों की साधना की विभूति है।
ये उद्गार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरूवार को उदयपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए कही। मोदी ने उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा को में कहा कि रानी पद्मिनी, रानी करणावती के बलिदान ने इस धरती का गौरव बढ़ाया। यह पन्नाधाय की धरती है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करने के लिए अपनी संतान का बलिदान देने में एक क्षण नहीं लगाया। मेवाड़ की पहचान मीरांबाई से है। उनके प्रेम और समर्पण जैसा दूसरा और कोई उदाहरण नहीं है। राजस्थान की विरासत, संस्कृति और इतिहास की गाथा मेवाड़ के बिना पूरी नहीं हो सकती। ये मेवाड़ की माटी भारतमाता के मस्तक पर तिलक की तरह है लेकिन इस धरती को जब-जब कांग्रेस की नजर लगी है तब तब उसके स्वाभिमान को गहरी चोट लगी है।

Prime Minister Narendra Modi addressing a meeting organized in Udaipur on Thursday evening.


मोदी ने कहा कि रामनवमी और कावड़ यात्रा पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने प्रतिबंध लगाया। ये सरकार रही तो ये सब और भी बढ़ेगा। अब राजस्थान को देर नहीं करनी है, 25 नवम्बर को कांग्रेस सरकार को अब हटाकर ही रहेंगे इस संकल्प से वोट देना है। मोदी ने कहा कि यहां के कांग्रेस के मंत्री मजाक उड़ाते हुए कहते है कि ये मर्दों का प्रदेश है, डूब मरो कांग्रेस के लोगों, आपने महिलाओं ही नहीं राजस्थान के मर्दों का भी अपमान किया है। मोदी ने कहा कि उदयपुर शहर में पिछले दिनों दो महिलाओं की हत्या कर दी गई, एक आदिवासी युवती की हत्या जैसे केस सबके सामने है, राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसे अपराधी सोच वाले लोगों को प्रदेश में बढ़ावा मिला। उनको सर्टिफिकेट मिला है। अब राजस्थान में बहन बेटियां खेत खलियान में जाने से डरने लगी हैं। मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा से राजस्थान में पेट्रोल महंगा है। कांग्रेस के नेता खुद कह रहे यहां लूट मची हुई है। अफसरों के लॉकर से सोना बरामद हो रहा है। भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में छोटी और बड़ी मछली पर कार्रवाई होगी। बड़े-बड़े मगरमछ भी छोड़े नहीं जाएंगे। पेपररलीक माफिया को राजस्थान सरकार बढ़ावा दे रही है। भाजपा की सरकार आते ही इन माफिया पर कार्रवाई की जायेगी।

Historic welcome of Prime Minister Narendra Modi with the flash light of mobile by the people present at the BJP meeting organized in Udaipur on Thursday.


प्रारभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बलीचा मंडी, मंच पर आते ही जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी के स्वागत के लिए सभा स्थल पर लोगों ने खड़े होकर अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर दीपोत्सव का आगाज करते हुए उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।
इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (C P Joshi) ने कहा कि जो लोग झूठी गारंटी देते उन्होंने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया। राजस्थान में रेल, एयरपोर्ट को लेकर के्रंद ने बहुत काम किया। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया। सभा में राजस्थान के सह प्रभारी गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ भाजपा के आठों विधानसभा के प्रत्याशियों, उदयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन, झाड़ोल से बाबूलाल खराड़ी, ग्रामीण से फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी, मावली से कृष्णगोपाल पालीवाल, खेरवाड़ा से नानालाल अहारी, सलूंबर से अमृतलाल मीणा, गोगुंदा से प्रताप भील तथा नाथद्वारा से भाजपा उम्मीदवार विश्वराजसिंह मेवाड़ उपस्थित थे। सभा को संभाग प्रभारी दामोदरलाल अग्रवाल, उदयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, देहात अध्यक्ष चन्दग्रुप्तसिंह चौहान, भाजपा नेता प्रमोद सामर, चुन्नीलाल गरासिया आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts:

मोटोरोला ने ऐज 40 नियो और मोटो जी54 फाइव जी सहित अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की

डॉ. छापरवाल को मिली फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन की मानद उपाधि

ऑनलाइन प्रवेश और नई हाइब्रिड लर्निंग मॉडल की घोषणा

Hindustan Zinc’s Zawar Mines Receives Platinum Award from Apex India Green Leaf Foundation for Energ...

पिम्स हॉस्पिटल में समय पूर्व जन्मे बच्चों का सफल उपचार

पिम्स हॉस्पिटल में कैडवेरिक ऑर्थोप्लास्टी कॉन्क्लेव 2024 सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक की खनन इकाइयों में उत्साहपूर्वक मनाया खनन में महिला अंतर्रष्ट्रीय दिवस

लाभकारी कीटों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान

सनातन परंपरा और गांधीजी केवल भारत में ही हो सकते हैं : आरिफ मोहम्मद खान

Amazon.in announces ‘Rakhi Store’

डॉ जोशी एवं चांदना का भव्य स्वागत

दीवाली पर दवात के साथ बही पूजन