उदयपुर : शहर के युवा कलाकार प्रभुलाल की कृति का ‘इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट, अमृतसर” की 90वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। अकादमी की वार्षिक कला प्रदर्शनी में इन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। यह पुरस्कार इन्हें वुडकट तकनीक में बनाए छापा चित्र ‘ पीप बिहाइंड द कर्टल “के लिए दिया जाएगा। 19x 27 इंच में बने इस छापा चित्र को 6 रंगों से निर्मित किया है जिसमें प्रभुलाल ने अपने बचपन की पारिवारिक स्मृतियों को दर्शाया है। इससे पूर्व भी प्रभुलाल राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा राज्य कला पुरस्कार एवं छात्र कला पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। इस अवॉर्ड के लिए देश से 500 से अधिक कृतियां प्राप्त हुई थीं। पुरस्कार के रूप में प्रभुलाल को नकद राशि, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
प्रभुलाल का पुरस्कार के लिए चयन
