उदयपुर : विगत 28 वर्षों से महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती रोगियों व उनके तामीरदारों को निशुल्क पोषाहार सहित आपातकालीन रक्तदान व एंबुलेंस सहायता प्रदान करने वाली मानव सेवा समिति, उदयपुर के द्वि-वार्षिक चुनाव कार्यालय परिसर में संपन्न हुए। समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से पूर्व डायरेक्टर जनरल माइंस प्रकाश वर्डिया अध्यक्ष, आरऐसऐमऐम विभागाध्यक्ष शिवरतन तिवारी सचिव, संयुक्त निदेशक कृषि भोपालसिंह कोठारी उपाध्यक्ष, आईसीडीएस अकाउंट ऑफिसर श्रीमती रज़िया जबीन कोषाध्यक्ष, श्रीमती मधु सालवी सह- सचिव, प्रोफेसर विमल शर्मा मीडिया प्रभारी सहित 6 समिति सदस्यों श्रीमती डॉ. उमा ओझा , गजेंद्र मांडोत, दीपक सिंघवी, सोहनलाल कुमावत, शोभालाल मेनारिया, कमरुद्दीन सादड़ीवाला को शपथ दिलाई गई। चुनाव अधिकारी आर. सी. कुमावत एवं एस. एस. भटनागर रहे । उल्लेखनीय यह है कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में संचालित मानव समिति भोजन शाला में प्रतिदिन 400 से 500 रोगी व उनके तामीरदारों को दोनों समय निशुल्क भोजन सेवा प्रदान की जाती है जिसका लाभ आमजन इमरजेंसी के पास काउंटर पर पंजीयन कर, कैंसर रोगी अपना कार्ड दिखाकर, धर्मशाला में ठहरे निराश्रित व्यक्ति उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।