प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव में आयोजित हो रहे प्रकटेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाएं पारंपरिक पीले वस्त्रों में मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान आचार्य राहुल जोशी और उपाचार्य गुलशन भट्ट के निर्देशन में मुख्य यजमान केसरसिंह राठौड़ एवं शांतिलाल सेन सहित 6 जोड़ों ने विशेष पूजा हवन किया। इसके पश्चात शिव परिवार को एक विशेष बग्गी में सजाकर कलश यात्रा के साथ गाँव भ्रमण करवाया गया।


कार्यक्रम सयोंजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जगह जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान 400 महिलाओं ने जैसे ही सुरतान बावड़ी से कलश उठाये पूरा माहौल भक्ति में सरोबार हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य एव ऐतिहासिक बनाने के लिए 4 घोड़े एवं भगवा झंडों से झांकी सजाई गई। निमावत परिवार, अमरनाथ सेवा समिति तथा कमल साहित्या की और से शीतल पेय की व्यवस्था की गई। आचार्य राहुल जोशी ने बताया की कलश यात्रा के पश्चात पौराणिक परम्परा अरुणी मथन प्रयोग द्वारा प्राकृतिक अग्नि को उत्पन्न कर यज्ञशाला में प्रवेश करवाया गया। इसके बाद नवग्रह शांति कर्म सहित 48 पक्षों के मंत्रों द्वारा हवनात्मक महारुद्र कर्म प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत, पंकज शर्मा, यश शर्मा, युगलकिशोर सेन, लक्की सेन, रवि शर्मा, अमरसिंह डोडिया सहित कई सदस्य जुटे हुए हैं।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

इंस्टीट्यूशन ऑफ वेल्युर्स के चुनाव में माथुर अध्यक्ष व डूंगरवाल सचिव बने

बड़ीसादड़ी-मावली आमान परिवर्तित रेलखण्ड का लोकार्पण

एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूल बस

जावर क्षेत्र के विकास में हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण योगदान

एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

पीआईएमएस कार्डियक टीम ने दिया छात्र को नया जीवनदान

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह-2020 आयोजित

Hindustan Zinc Building Self-Sufficient Rural Economies through Dairy Farming

Zinc Kaushal Kendra’s 1st batch of 13 Hearing and Speech impaired youthget employed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *