प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव में आयोजित हो रहे प्रकटेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाएं पारंपरिक पीले वस्त्रों में मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान आचार्य राहुल जोशी और उपाचार्य गुलशन भट्ट के निर्देशन में मुख्य यजमान केसरसिंह राठौड़ एवं शांतिलाल सेन सहित 6 जोड़ों ने विशेष पूजा हवन किया। इसके पश्चात शिव परिवार को एक विशेष बग्गी में सजाकर कलश यात्रा के साथ गाँव भ्रमण करवाया गया।


कार्यक्रम सयोंजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जगह जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान 400 महिलाओं ने जैसे ही सुरतान बावड़ी से कलश उठाये पूरा माहौल भक्ति में सरोबार हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य एव ऐतिहासिक बनाने के लिए 4 घोड़े एवं भगवा झंडों से झांकी सजाई गई। निमावत परिवार, अमरनाथ सेवा समिति तथा कमल साहित्या की और से शीतल पेय की व्यवस्था की गई। आचार्य राहुल जोशी ने बताया की कलश यात्रा के पश्चात पौराणिक परम्परा अरुणी मथन प्रयोग द्वारा प्राकृतिक अग्नि को उत्पन्न कर यज्ञशाला में प्रवेश करवाया गया। इसके बाद नवग्रह शांति कर्म सहित 48 पक्षों के मंत्रों द्वारा हवनात्मक महारुद्र कर्म प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत, पंकज शर्मा, यश शर्मा, युगलकिशोर सेन, लक्की सेन, रवि शर्मा, अमरसिंह डोडिया सहित कई सदस्य जुटे हुए हैं।

Related posts:

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा 62 मेधावी छात्रों व प्रोफेशनल्स का सम्मान

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 संपन्न

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभाए : बाबूलाल खराडी

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस ने जावर में शुरू किया मेगा वृक्षारोपण अभियान

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

नारायण सेवा संस्थान का 44वाँ दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 30 और 31 अगस्त को

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

जावर क्षेत्र में वन विभाग ने पकड़ा नर पेंथर

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर 19 को

नेशनल फॉक फेस्टिवल का शिल्पग्राम में आयोजन