प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन

उदयपुर। शहर से सटे बेदला गांव में आयोजित हो रहे प्रकटेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाएं पारंपरिक पीले वस्त्रों में मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान आचार्य राहुल जोशी और उपाचार्य गुलशन भट्ट के निर्देशन में मुख्य यजमान केसरसिंह राठौड़ एवं शांतिलाल सेन सहित 6 जोड़ों ने विशेष पूजा हवन किया। इसके पश्चात शिव परिवार को एक विशेष बग्गी में सजाकर कलश यात्रा के साथ गाँव भ्रमण करवाया गया।


कार्यक्रम सयोंजक प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव भ्रमण के दौरान जगह जगह ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान 400 महिलाओं ने जैसे ही सुरतान बावड़ी से कलश उठाये पूरा माहौल भक्ति में सरोबार हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेन ने बताया कि शोभायात्रा को भव्य एव ऐतिहासिक बनाने के लिए 4 घोड़े एवं भगवा झंडों से झांकी सजाई गई। निमावत परिवार, अमरनाथ सेवा समिति तथा कमल साहित्या की और से शीतल पेय की व्यवस्था की गई। आचार्य राहुल जोशी ने बताया की कलश यात्रा के पश्चात पौराणिक परम्परा अरुणी मथन प्रयोग द्वारा प्राकृतिक अग्नि को उत्पन्न कर यज्ञशाला में प्रवेश करवाया गया। इसके बाद नवग्रह शांति कर्म सहित 48 पक्षों के मंत्रों द्वारा हवनात्मक महारुद्र कर्म प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, सह संयोजक चंद्रशेखर गहलोत, पंकज शर्मा, यश शर्मा, युगलकिशोर सेन, लक्की सेन, रवि शर्मा, अमरसिंह डोडिया सहित कई सदस्य जुटे हुए हैं।

Related posts:

जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड में गोल्ड पुरस्कार

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

मेटल उत्पादन के साथ साथ हिन्दुस्तान जिंक खेलों को बढ़ावा देने में भी अग्रणी

डॉ. कर्नाटक लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का उदयपुर दौरा

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को धर्म-संस्कृति की पताका को फहराते रहना होगा : लक्ष्यराजसिंह...

Reviving Roots, Empowering People: Hindustan Zinc’s Artistic Movement

संविधान दिवस पर बाल-संवाद

प्रभु द्वारकाधीशजी के दर्शन को पहुँचे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

दिनेशकुमार सालवी को पीएच.डी.

उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले