उदयपुर। कानोड़ मित्र मंडल उदयपुर तथा संजय अलावत के संयुक्त तत्वावधान में मानव सेवा समिति, उदयपुर द्वारा संचालित भोजनशाला में सायं का भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम में मित्र मंडल अध्यक्ष हिमांशुराय नागोरी, दिलीपकुमार भानावत, लोकेश बाबेल, संजय अलावत, लोकेश बाबेल, पीयूष सहलोत, श्रीमति उमराव देवी अलावत, श्रीमति पुष्पा अलावत, श्रीमति कविता भानावत आदि ने अपनी सेवाएं दी।