श्रीमाली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने किया पदभार ग्रहण

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मोहन लाल श्रीमाली ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली को पदभार ग्रहण कराते हुए आगामी पांच वर्ष तक समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने की आशा जताते हुए शुभकामनाएं दी। टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था जिसमे दिग्विजय श्रीमाली ने सभी को आश्वस्त किया की वे अपने पांच साल के कार्यकाल में समाज को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। मुख्य अतिथि सुरेश श्रीमाली द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की गई वहीं मोहन लाल श्रीमाली ‌द्वारा समाज को और आगे ले जाने की दिशा में मिलकर काम करने का संदेश दिया।

शपथ ग्रहण और पदभार ग्रहण समारोह में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का आव्हान करते हुए तन, मन, धन से समाज के लिए समर्पित रहने की बात कही। उन्होंने कहा की वे सदैव मेवाड़ी पगड़ी का मान बनाए रखेंगे और संस्कार भवन के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन ओमशंकर श्रीमाली ने किया और शांतिलाल ओझा, रोशन श्रीमाली, बसंतीलाल श्रीमाली, दुष्यंत श्रीमाली और कपिल श्रीमाली ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भाव प्रकाश श्रीमाली, नर्मदा शंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, कुंदन श्रीमाली, किशन श्रीमाली, गणेश लाल श्रीमाली, यशवंत श्रीमाली, धर्मेंद्र, प्रवीण, मोहन, शेखर और युवा साथी प्रफुल्ल, अनीश, ऋषि, हेमेंद्र, महेन्द्, गिरीश, सहित कई प्रतिनिधिगण तथा युवा शक्ति मौजूद रहे।

Related posts:

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

राजमहल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की डेढ़ घंटे मुलाकात

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ने मनाया विश्व विरासत दिवस

'प्राचीन धातुओं के संरक्षण, तकनीक व वैज्ञानिक अध्ययन' पर सिटी पैलेस में दो दिवसीय 51वां राष्ट्रीय सम...

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् ‘सखी' हाट का शुभारंभ

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

हिन्दुस्तान जिंक और ग्रीनलाइन मोबिलिटी ने की इवी और एलएनजी ट्रकों के लिए पार्टनरशीप

सीआईडी जोन उदयपुर के चार पुलिसकर्मी सेवा चिन्हों से सम्मानित

झीलों की नगरी में केंद्रीय महिला एवं स्वास्थ्य मंत्रालय का चिंतन शिविर का आगाज़

हनुमानजी को धरायी आकर्षक आंगी

चिरवा और कैलाशपुरी में वृक्षारोपण