श्रीमाली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने किया पदभार ग्रहण

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मोहन लाल श्रीमाली ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली को पदभार ग्रहण कराते हुए आगामी पांच वर्ष तक समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने की आशा जताते हुए शुभकामनाएं दी। टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था जिसमे दिग्विजय श्रीमाली ने सभी को आश्वस्त किया की वे अपने पांच साल के कार्यकाल में समाज को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। मुख्य अतिथि सुरेश श्रीमाली द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की गई वहीं मोहन लाल श्रीमाली ‌द्वारा समाज को और आगे ले जाने की दिशा में मिलकर काम करने का संदेश दिया।

शपथ ग्रहण और पदभार ग्रहण समारोह में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का आव्हान करते हुए तन, मन, धन से समाज के लिए समर्पित रहने की बात कही। उन्होंने कहा की वे सदैव मेवाड़ी पगड़ी का मान बनाए रखेंगे और संस्कार भवन के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन ओमशंकर श्रीमाली ने किया और शांतिलाल ओझा, रोशन श्रीमाली, बसंतीलाल श्रीमाली, दुष्यंत श्रीमाली और कपिल श्रीमाली ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भाव प्रकाश श्रीमाली, नर्मदा शंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, कुंदन श्रीमाली, किशन श्रीमाली, गणेश लाल श्रीमाली, यशवंत श्रीमाली, धर्मेंद्र, प्रवीण, मोहन, शेखर और युवा साथी प्रफुल्ल, अनीश, ऋषि, हेमेंद्र, महेन्द्, गिरीश, सहित कई प्रतिनिधिगण तथा युवा शक्ति मौजूद रहे।

Related posts:

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

मदरसा भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर मावली बंद रहा

हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल

जिला क्रिकेट लेवल -1 अम्पायर परिणाम घोषित

विश्व दिव्यांगजन दिवस -2020 पर नारायण सेवा ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

आठ करोड़ की लागत से बनने वाली टंकी के निर्माण का शुभारंभ

पिम्स हॉस्पिटल उमड़ा में नवजात की गंभीर बीमारी की सफल सर्जरी

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

प्रो. पीसी व्यास स्मृति व्याख्यान समारोह 25 को

श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन