श्रीमाली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने किया पदभार ग्रहण

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मोहन लाल श्रीमाली ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली को पदभार ग्रहण कराते हुए आगामी पांच वर्ष तक समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने की आशा जताते हुए शुभकामनाएं दी। टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था जिसमे दिग्विजय श्रीमाली ने सभी को आश्वस्त किया की वे अपने पांच साल के कार्यकाल में समाज को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। मुख्य अतिथि सुरेश श्रीमाली द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की गई वहीं मोहन लाल श्रीमाली ‌द्वारा समाज को और आगे ले जाने की दिशा में मिलकर काम करने का संदेश दिया।

शपथ ग्रहण और पदभार ग्रहण समारोह में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का आव्हान करते हुए तन, मन, धन से समाज के लिए समर्पित रहने की बात कही। उन्होंने कहा की वे सदैव मेवाड़ी पगड़ी का मान बनाए रखेंगे और संस्कार भवन के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन ओमशंकर श्रीमाली ने किया और शांतिलाल ओझा, रोशन श्रीमाली, बसंतीलाल श्रीमाली, दुष्यंत श्रीमाली और कपिल श्रीमाली ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भाव प्रकाश श्रीमाली, नर्मदा शंकर श्रीमाली, रमेश श्रीमाली, कुंदन श्रीमाली, किशन श्रीमाली, गणेश लाल श्रीमाली, यशवंत श्रीमाली, धर्मेंद्र, प्रवीण, मोहन, शेखर और युवा साथी प्रफुल्ल, अनीश, ऋषि, हेमेंद्र, महेन्द्, गिरीश, सहित कई प्रतिनिधिगण तथा युवा शक्ति मौजूद रहे।

Related posts:

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...
35वां दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह कल
इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक लि. ने महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी के साथ मिलकर फसलों में...
पिम्स, उमरड़ा के सहयोग से ‘प्लास्टिक को कहे ना अभियान का आगाज’
जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर
अजय खतूरिया ने किया 61वीं बार रक्तदान
HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge
टोक्यो में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी
हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा
रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज
राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे
आरएमवी, रेजीडेंसी, धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे