पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा में ब्लड कैंसर को हराने वालों का सम्मान
उदयपुर। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में उदयपुर के पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के सफल उपचार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पीआईएमएस हॉस्पिटल के चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने उन बच्चों और उनके परिवारों को सम्मानित किया, जिन्होंने कैंसर के खिलाफ अपनी जंग लड़ी और जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि पीआईएमएस अस्पताल, उमरड़ा में अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों के रक्त कैंसर का सफल उपचार किया जा रहा है और अस्पताल ने आधुनिक चिकित्सा तकनीकों को अपनाते हुए कई बच्चों को नया जीवन दिया है।
कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि रक्त कैंसर से पीड़ित हर बच्चे को बेहतरीन इलाज और सहयोग मिले। हमें गर्व है कि पीआईएमएस अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञ डा. सचिन जैन ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शुरुआती पहचान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में और अधिक उन्नत सुविधाओं को जोड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डा. दीक्षा ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, अस्पताल स्टाफ और कैंसर से जूझ चुके बच्चों के परिजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे हराने की दिशा में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।