फील्ड क्लब स्पोर्ट्स टूर्नामेंट सम्पन्न

उदयपुर। फील्ड क्लब में चल रहे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का समापन हुआ। उपाध्यक्ष राकेश चोरडिया ने बताया कि कई वर्षों के बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में 137 सदस्यों ने भाग लिया। बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्क्वाश, बिलियर्ड्स, स्नूकर और टेबल टेनिस के टूर्नामेंट आयोजित किए गए।
मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि क्लब में हर वर्ष होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में 300 सदस्य परिवार भाग लेते हैं। इस बार कार्यकारिणी द्वारा अन्य खेलों के टूर्नामेंट भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने बताया कि स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सहसचिव पंकज कनेरिया और कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रताप सिंह, धु्रवी नलवाया, कविता कुमावत, अभिषेक कालरा, अमित कोठारी, जितेश वनवरिया व अमित कोठारी द्वारा 23 जनवरी से 1 फरवरी तक चले इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सचिव उमेश मनवानी ने विजेताओं और उपविजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि बैडमिंटन अंडर-11 पुरूष वर्ग में अयांश ठाकुरगोटा, देवार्थ नलवाया, महिला वर्ग में प्रत्यंचा चावत, 11-20 वर्ष महिला वर्ग में परी आचार्य, ज़हरा मोटागम, 11-16 पुरूष वर्ग में वंदन बया, निपुण कोठारी, 17-21 पुरूष वर्ग में लक्ष्य चावत, ⁠श्लोक चावत,⁠ 21-30 वर्ष पुरुष वर्ग में अनुराज ताया, शुभांग अग्रवाल, 21-30 वर्ष महिला वर्ग में कामिया बोलिया, मधुलिका नलवाया, 46-60 वर्ष पुरुष वर्ग में विनीत बया, लोकेश त्रिवेदी, डबल पुरुष वरिष्ठ वर्ग में प्रवीण गुर्जर/ लोकेश त्रिवेदी, महेंद्र खमेसरा/आदर्श कालरा, डबल जूनियर वर्ग में विक्रम चौफला/निखिल नलवाया, भानुप्रताप सिंह/हरीश सिंह, 31-45 पुरुष वर्ग में विक्रम चौफला, निखिल नलवाया विजेता रहे।
टेनिस टूर्नामेंट में अंडर 25 सिंगल में प्रथम दक्ष न्याति, द्वितीय सार्थ भटनागर, 26-40 वर्ष सिगल में प्रथम वत्सल गांधी, द्वितीय सिद्धार्थ भटनागर, 41-60 वर्ष सिंगल मे प्रथम महेश मेवाड़ा, द्वितीय कुणाल गांधी, 60 वर्ष से अधिक सिंगल में प्रथम दीपांकर चक्रवर्ती, द्वितीय राहुल भटनागर, महिला ओपन सिंगल्स में प्रथम अनिता गांधी, द्वितीय धु्रवी नलवाया, ’100$ युगल में प्रथम राहुल जैन एवं दीपांकर चक्रवर्ती, द्वितीय कुणाल गांधी और विकास कालरा, ओपन डबल्स में प्रथम कुणाल गांधी और वत्सल गांधी,  द्वितीय दीपंकर चक्रवर्ती और राहुल जैन, टेबल टेनिस’में ग्रुप ए (22-30) वर्ष प्रथम सोमिल माहेश्वरी, द्वितीय अंशुल मेहता, ग्रुप बी (महिला) में प्रथम सुशीला मंडावत, द्वितीय दिलप्रीत सच्चर, ग्रुप सी अंडर 45 प्रथम विक्रमादित्य चौफला, द्वितीय हर्ष अग्रवाल, ग्रुप डी (45 से अधिक वर्ष) में प्रथम विनीत बया, द्वितीय अरुण शर्मा, ’स्नूकर’ में आकाश वाधवानी, प्रतीक सिंघल, ’बिलियर्ड्स’ में आकाश वाधवानी, पवन चावत विजेता बने।

Related posts:

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

श्रीराम प्रोटीन्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू अभी खुला, इश्यू 10 अगस्त को बंद होगा

जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है : साध्वी ऋतंभरा

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

आरोहण युवा महोत्सव 24-25 दिसंबर को

गठिया एवं जोड़ रोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सुविवि में दो दिवसीय लीडरशिप कॉनक्लेव शुरू

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 19 जून को

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur