योग दिवस पर निगम में आयोजित हुआ सार्वजनिक कार्यक्रम

प्रतिदिन 20 मिनिट अवश्य रूप से योग करे – महापौर
उदयपुर। 21 जून विश्व योग दिवस के उपलक्ष में नगर निगम उदयपुर द्वारा टाउन हॉल उद्यान में प्रातः 7 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर इस दिवस को समारोह पूर्वक मनाया।
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 7 बजे विश्व योग दिवस के उपलक्ष में नगर निगम टाउन हॉल में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाग लेने वाले पार्षद, समिति अध्यक्ष एवं निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा योग करवाया गया। बोल्या के अनुसार कार्यक्रम में नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, समिति अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। सभी योगार्थियो ने योग करते हुए इस दिवस को समारोह पूर्वक मनाया।
चंद्रकला बोल्या ने बताया कि योग में महिला पार्षदों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इससे यह प्रतीत होता है कि अब महिलाएं भी योग को लेकर सजग हो रही है। प्रतिदिन अपने दैनिक जीवन में योग अपनाकर महिला अपने स्वयं के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को निरोगी रख सकती है।
महापौर गोविंद सिंह टाक ने योग दिवस के उपलक्ष में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि मानव कल्याण के लिए योग को पूरे विश्व के नागरिकों से परिचय करवाया। वर्तमान में विश्व के कई देशों के नागरिक योग करके अपने आप को स्वस्थ रख रहे है। कई लोग भारत आकर योग का प्रशिक्षण लेकर अपने देश में कक्षा चला रहे है। योग करने से पूरे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसलिए हर व्यक्ति को प्रातः उठकर 20 मिनिट अवश्य रूप से योग करने का अभ्यास डालना चाहिए।

Related posts:

Pepsi Unveils Yeh Dil Maange More Campaign

मन में न रखें। एमटीवी निषेध के साथ #khulkebol

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास

हिन्दुस्तान जिंक ने किया मियावाकी वृक्षारोपण के साथ जैव विविधता का पोषण

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर

ईवी क्रांति के लिये वेदांता की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण कदम

फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वेलरी हॉलीवुड में आकर्षण का केंद्र बनी

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

दस दिवसीय नि:शुल्क विशाल आयुर्वेद अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर 14 दिसम्बर से

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पांच किसान एफपीओ के माध्यम से 5 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल