डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

पुलिसकर्मियों से बात कर बढ़ाया उनका मनोबल
उदयपुर। प्रदेश के डीजीपी भूपेन्द्र यादव गुरूवार को उदयपुर आए। उन्होंने उदयपुर में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर फिल्ड में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। डीजीपी ने सबसे पहले मल्लातलाई क्षेत्र का दौरा किया जहां कोरोना संक्रमित चार लोग सामने आये थे। डीजीपी ने मल्लातलाई इलाके में फिल्ड में तैनात पुलिस कांस्टेबल से एक-एक कर बात की और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को भी जानने की कोशिश की। डीजीपी ने मल्लातलाई, रामपुरा, चेटक सर्किल, उदियापोल चौराहे पर पुलिसकर्मियों से बात करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।
चेतक सर्कल पर मीडिया से बातचीत में डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि जबसे कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस की ड्यूटी लगी है तबसे अपने ही विभाग की टीम के साथ बढिय़ा काम कर रहे हैं। हमें जगह-जगह जाकर देखना है कि प्रबंध कैसा है, कोई कमी तो नहीं है, दूसरे विभागों के साथ हमारा तालमेल कैसा है, समग्रता में राज्य सरकार की जो हमारी नीति है उसकी पालना के लिए जो कुछ भी करना है किया जा रहा है। इसी क्रम में मैं उदयपुर आया हूं। उदयपुर तो बहुत अच्छा है। यहां के कलेक्टर साहब से मेरी बातचीत हुई है, चिकित्साधिकारियों से मेरी बात हुई। कुल मिलाकर यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं।
देशभर में कोरानावारियर्स पर हुई घटनाओं पर उन्होंने कहा कि देशभर में हो रही घटनाओं की तुलना में राजस्थान में घटनाएं हैं जरूर लेकिन पब्लिक ने सहयोग बहुत अच्छा किया है। अभी तक जहां भी ऐसी घटनाएं हुई उनके खिलाफ सीरियस अभियोग में तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं। अब आदेश में बहुत सख्त कानून आ गया है। हमारे सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर जो ड्यूटी पर काम कर रहे हैं उन पर यदि हमला होता है तो उसे बर्दाश्त नहीं करना है ताकि किसी भी तरह की असुरक्षा की भावना उनमें विकसित नहीं हो। उन्होंने कहा कि जबसे ड्यूटी लगी है अधिकांश पुलिसकर्मी निर्देशों की पालना कर रहे हैं। मास्क लगा रहे हैं। किसी कारण चिकित्सक भी संक्रमित हो सकते हैं तो पुलिस भी अपवाद तो नहीं हो सकते लेकिन फिर भी हमें सावधानी रखनी है। डीजीपी के इस दौरे के दौरान उदयपुर रेंज की आईजी बिनिता ठाकुर और एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई भी साथ रहे।

Related posts:

लखपति दीदीयों का संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन

नरेन्द्रकुमार जैन महावीर युवा मंच के अध्यक्ष निर्वाचित

HDFC Bank Launches ‘Global Trade & Forex Talks’

Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines

JK TYRE PARTIALLY RESUMES OPERATIONS IN INDIA

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

नवरचना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "खोज विंटर स्कूल-2022" प्रदर्शनी का उद्घाटन

Hindustan Zinc’s 1stedition of Vedanta Zinc City Half Marathon, a resounding success

स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स ने स्टर्लिंग पुष्कर का अनावरण किया

राजस्थान के कौस्तुभ ने हिन्दुस्तान जिंक और स्मृतियां टैलेंट हंट ‘प्रतिभा‘ का विजेता बनकर विश्वस्तर प...

लाभकारी कीटों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान