एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नये विज्ञापन में रणबीर कपूर का डबल रोल

उदयपुर : रणबीर कपूर ने एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नए अनूठे विज्ञापन में एक जादूगर और कॉन्ट्रैक्टर का डबल रोल निभाया है। एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक, अपनी लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी के साथ, घर की बाहरी दीवारों को बारिश, धूप और धूल से पूरी सुरक्षा देता है। साथ ही 10 साल की परफॉर्मेंस वारंटी की भी पेशकश करता है।
अल्टिमा प्रोटेक के लिए नया विज्ञापन ओगिल्वी इंडिया ने परिकल्पित किया है और जाने-माने डायरेक्टर, अभिनय देव ने इसका निर्देशन किया है। इस नए विज्ञापन में सुपरस्टार रणबीर कपूर को पहले कभी ना देखी गई भूमिकाओं में दिखाया गया है- वे एक बेहतरीन जादूगर जो चीजों को गायब कर देने का करतब दिखा रहा है और आत्मविश्वास से भरपूर अल्टिमा प्रोटेक के एक कॉन्ट्रै क्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। यह विज्ञापन बड़े ही दिलचस्प तरीके से यह बताने की कोशिश कर रहा है कि अल्टिमा प्रोटेक, आपके घर की बाहरी दीवारों को “बारिश, धूप और धूल” से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। इस टीवी विज्ञापन के साथ-साथ, कैम्पेन को प्रिंट, ओओएच, पीओएस और डिजिटल पर भी प्रचारित किया जाएगा।
नए अल्टिमा प्रोटेक कैम्पेन के बारे में बताते हुए, अमित सिंगल, एमडी एवं सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड का कहना है, “यह सीधी सी सोच हमेशा से रही है कि लोग सबसे ज्यादा कीमती चीजों को लंबे समय तक रखने के लिए उन्हेंए लैमिनेट कराते हैं और हमारे घर सबसे बेशकीमती होते हैं। जब आप एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक का इस्तेमाल करते हैं तो आप सिर्फ पेंट नहीं करते, बल्कि मौसम की अलग-अलग परेशानियों से लड़ने के लिए उसे लेमिनेट कराते हैं: ब्रांड का वादा है कि हम समय के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कई सालों से रणबीर कपूर के अलग-अलग अवतारों के जरिए, ‘लैमिनेशन’ की बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव देखा गया, जहां उन्होंने लैमिनेशन वाला पेंट मांगना शुरू कर दिया। इसी को आगे जारी रखते हुए, यह विज्ञापन दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाकर लैमिनेशन और एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक के सहयोग को और मजबूत बनाना चाहता है।”
सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ऑगिल्वी इंडिया का कहना है, “एशियन पेंट्स का अल्टिमा प्रोटेक लैमिनेशन वाला एक्स टीरियर पेंट का पर्याय रहा है। हमारा नया कैम्पेन इस सहयोग को आगे और मजबूती देता है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत इस विज्ञापन में इस आइडिया को एक नए अंदाज में पेश किया गया है कि आपको अपने घरों को सुरक्षित और नया दिखाने के लिए बस अल्टिमा प्रोटेक की जरूरत है।”

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां विश्व कीर्तिमान बनाया

‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न

Anil Agarwal sets up ₹100 crore fund to protect livelihood of vulnerable communities impacted by Cov...

Dr. P.R. Sodani Takes Over As 4thPresident of IIHMR University Jaipur

Indica “Innovative Hair color Brand” from CavinKare ropes in Akshay Kumar & Ileana D’Cruz as it’s Br...

स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बालिकाओं की वार्षिक फीस जमाकर निभाई विद्यादान की मेवाड़ी परम्परा

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की बालिका शिक्षा और डिजिटल क्रांति प्रोत्साहन पहल : जगदीश चौक कन्या विद्याल...

एचडीएफसी बैंक मध्य भारत में करेगा 'टू-व्हीलर लोन मेला' का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन