एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नये विज्ञापन में रणबीर कपूर का डबल रोल

उदयपुर : रणबीर कपूर ने एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नए अनूठे विज्ञापन में एक जादूगर और कॉन्ट्रैक्टर का डबल रोल निभाया है। एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक, अपनी लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी के साथ, घर की बाहरी दीवारों को बारिश, धूप और धूल से पूरी सुरक्षा देता है। साथ ही 10 साल की परफॉर्मेंस वारंटी की भी पेशकश करता है।
अल्टिमा प्रोटेक के लिए नया विज्ञापन ओगिल्वी इंडिया ने परिकल्पित किया है और जाने-माने डायरेक्टर, अभिनय देव ने इसका निर्देशन किया है। इस नए विज्ञापन में सुपरस्टार रणबीर कपूर को पहले कभी ना देखी गई भूमिकाओं में दिखाया गया है- वे एक बेहतरीन जादूगर जो चीजों को गायब कर देने का करतब दिखा रहा है और आत्मविश्वास से भरपूर अल्टिमा प्रोटेक के एक कॉन्ट्रै क्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। यह विज्ञापन बड़े ही दिलचस्प तरीके से यह बताने की कोशिश कर रहा है कि अल्टिमा प्रोटेक, आपके घर की बाहरी दीवारों को “बारिश, धूप और धूल” से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। इस टीवी विज्ञापन के साथ-साथ, कैम्पेन को प्रिंट, ओओएच, पीओएस और डिजिटल पर भी प्रचारित किया जाएगा।
नए अल्टिमा प्रोटेक कैम्पेन के बारे में बताते हुए, अमित सिंगल, एमडी एवं सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड का कहना है, “यह सीधी सी सोच हमेशा से रही है कि लोग सबसे ज्यादा कीमती चीजों को लंबे समय तक रखने के लिए उन्हेंए लैमिनेट कराते हैं और हमारे घर सबसे बेशकीमती होते हैं। जब आप एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक का इस्तेमाल करते हैं तो आप सिर्फ पेंट नहीं करते, बल्कि मौसम की अलग-अलग परेशानियों से लड़ने के लिए उसे लेमिनेट कराते हैं: ब्रांड का वादा है कि हम समय के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कई सालों से रणबीर कपूर के अलग-अलग अवतारों के जरिए, ‘लैमिनेशन’ की बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव देखा गया, जहां उन्होंने लैमिनेशन वाला पेंट मांगना शुरू कर दिया। इसी को आगे जारी रखते हुए, यह विज्ञापन दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाकर लैमिनेशन और एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक के सहयोग को और मजबूत बनाना चाहता है।”
सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ऑगिल्वी इंडिया का कहना है, “एशियन पेंट्स का अल्टिमा प्रोटेक लैमिनेशन वाला एक्स टीरियर पेंट का पर्याय रहा है। हमारा नया कैम्पेन इस सहयोग को आगे और मजबूती देता है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत इस विज्ञापन में इस आइडिया को एक नए अंदाज में पेश किया गया है कि आपको अपने घरों को सुरक्षित और नया दिखाने के लिए बस अल्टिमा प्रोटेक की जरूरत है।”

Related posts:

ZINC FOOTBALL ACADEMY CLINCHES VICTORY AT THEIR FORTRESS IN ZAWAR, DOMINATES FIRST HOME MATCH OF RAJ...

दीपावली पर पामणों की अगवानी में दुल्हन सी सजेगी झीलों की नगरी

LG Electronics hosts grand finale of All India K-Pop Contest 2023

शान्तिराज हॉस्पिटल एवं पैसिफिक़ मेडिकल कॉलेज के द्वारा ‘हर्निया’ पर कांफ्रेंस 11 को

अब बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार उदयपुर में ही सीख सकेंगे फ्रेंच भाषा, प्रमाण-पत्र भी मिलेगा 

हेलिकॉप्टर की प्रतिक्रति बांट किया चुनाव प्रचार

39 गांवों में पहुँचा पोषाहार

The SBTi ValidatesHindustan Zinc’s Near-Term & Long-Term Net-Zero Targets

Excon 2019 opens on a high note as Sany India receives a delivery order for 130 Excavators from SREI...

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में देर रात तक कर सकेंगे खरीददारी

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

Strengthening its foothold in North-Western market, Canon India launches Business Imaging Solutions ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *