एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नये विज्ञापन में रणबीर कपूर का डबल रोल

उदयपुर : रणबीर कपूर ने एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक के नए अनूठे विज्ञापन में एक जादूगर और कॉन्ट्रैक्टर का डबल रोल निभाया है। एशियन पेंट्स एपेक्स अल्टिमा प्रोटेक, अपनी लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी के साथ, घर की बाहरी दीवारों को बारिश, धूप और धूल से पूरी सुरक्षा देता है। साथ ही 10 साल की परफॉर्मेंस वारंटी की भी पेशकश करता है।
अल्टिमा प्रोटेक के लिए नया विज्ञापन ओगिल्वी इंडिया ने परिकल्पित किया है और जाने-माने डायरेक्टर, अभिनय देव ने इसका निर्देशन किया है। इस नए विज्ञापन में सुपरस्टार रणबीर कपूर को पहले कभी ना देखी गई भूमिकाओं में दिखाया गया है- वे एक बेहतरीन जादूगर जो चीजों को गायब कर देने का करतब दिखा रहा है और आत्मविश्वास से भरपूर अल्टिमा प्रोटेक के एक कॉन्ट्रै क्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। यह विज्ञापन बड़े ही दिलचस्प तरीके से यह बताने की कोशिश कर रहा है कि अल्टिमा प्रोटेक, आपके घर की बाहरी दीवारों को “बारिश, धूप और धूल” से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। इस टीवी विज्ञापन के साथ-साथ, कैम्पेन को प्रिंट, ओओएच, पीओएस और डिजिटल पर भी प्रचारित किया जाएगा।
नए अल्टिमा प्रोटेक कैम्पेन के बारे में बताते हुए, अमित सिंगल, एमडी एवं सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड का कहना है, “यह सीधी सी सोच हमेशा से रही है कि लोग सबसे ज्यादा कीमती चीजों को लंबे समय तक रखने के लिए उन्हेंए लैमिनेट कराते हैं और हमारे घर सबसे बेशकीमती होते हैं। जब आप एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक का इस्तेमाल करते हैं तो आप सिर्फ पेंट नहीं करते, बल्कि मौसम की अलग-अलग परेशानियों से लड़ने के लिए उसे लेमिनेट कराते हैं: ब्रांड का वादा है कि हम समय के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कई सालों से रणबीर कपूर के अलग-अलग अवतारों के जरिए, ‘लैमिनेशन’ की बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव देखा गया, जहां उन्होंने लैमिनेशन वाला पेंट मांगना शुरू कर दिया। इसी को आगे जारी रखते हुए, यह विज्ञापन दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाकर लैमिनेशन और एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक के सहयोग को और मजबूत बनाना चाहता है।”
सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ऑगिल्वी इंडिया का कहना है, “एशियन पेंट्स का अल्टिमा प्रोटेक लैमिनेशन वाला एक्स टीरियर पेंट का पर्याय रहा है। हमारा नया कैम्पेन इस सहयोग को आगे और मजबूती देता है। रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत इस विज्ञापन में इस आइडिया को एक नए अंदाज में पेश किया गया है कि आपको अपने घरों को सुरक्षित और नया दिखाने के लिए बस अल्टिमा प्रोटेक की जरूरत है।”

Related posts:

स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ

JioMart rolls out the first sale of the year ‘GrandRepublic Sale’ #OnPublicDemand 

युवा संगीतकारों के लिये स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा

ZINC FOOTBALL ACADEMY MOVES ONE STEP CLOSER TOWARDS SHINING AT THE NATIONAL LEVEL

सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित

मेवाड़ में मोदी बोले राजस्थान में सरकार आते ही पेपर माफिया पर कार्रवाई करेंगे, छोटी-बड़ी मछलियों के ...

उदयपुर में 10वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह

ZINC FOOTBALL ACADEMY MAKES IT 4 OUT OF 4

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines host one day Technical Workshop on Ground control of Undergrou...

आरबीआई ने कैजाद भरूचा को डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और भावेश झावेरी को एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटि...

‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for the third time in a row

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *