दाईची लाइफ होल्डिंग्स इंक. की मदद से रिन्यूबाय ने अपने सीरीज डी फंडिंग राउंड में 40 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई

उदयपुर। इंश्योरटेक की दिग्गज, रिन्यूबाय ने जापान की प्रमुख बीमा कंपनी दाईची लाइफ होल्डिंग्स इंक. से सीरीज डी फंडिंग राउंड में 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पूंजी जुटाने का काम पूरा कर लिया है। यह दौर कंपनी के मौजूदा सीरीज डी फंड राउंड का हिस्सा है, जो कई अन्य प्रमुख निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है। रिन्यूबाय की अग्रणी तकनीक का उपयोग जीवन, स्वास्थ्य और मोटर बीमा में 1,00,000 से अधिक बीमा सलाहकारों द्वारा किया जाता है,जहां वे अपने उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के उत्पाद की विशेषताओं, कीमत और जारी पॉलिसीज की तुलना मौके पर ही कर सकते हैं। कंपनी सहज डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए 40 से अधिक बीमाकर्ताओं के साथ काम करती है और अब इसके 5 मिलियन से अधिक उपभोक्ता हैं। 1500 शहरों में अपनी व्यापक वितरण फैं्रचाइजी की बदौलत रिन्यूबाय ने बाजार में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रखी है। पहले से ही कंपनी का 70 प्रतिशत व्यापार टियर 3, 4, 5 बाजारों से आता है। साथ ही कंपनी के पास इन बाजारों के लिए स्वास्थ्य और जीवन समाधानों के लिए विशेष पैकेज भी मौजूद हैं। आर्टिवेटिक.एआई (हाल ही में अधिग्रहीत) के गहन तकनीकी एकीकरण के साथ, रिन्यूबाय ने अपनी वर्तमान पॉलिसी वितरण और सर्विसिंग क्षमताओं को काफी हद तक उन्नत और मजबूत किया है। यह देश में बीमा समाधानों को आसान बनाने के लिए अंडरराइटिंग समाधानों और दावा निपटान प्रक्रियाओं में सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
रिन्यूबाय के सीईओ बालाचंदर शेखर ने कहा कि रिन्यूबाय ने सात वर्षों में सलाहकारों को डिजिटल रूप से बीमा की पेशकश करने में सशक्त बनाया है, और हमारा 70 प्रतिशत व्यवसाय 30 शहरों से परे से आता है। अधिकांश बीमा कंपनियां केवल शीर्ष 30 शहरों पर ही ध्यान केंद्रित करती हैं और उच्च लागत के कारण विस्तार करने में असमर्थ हैं। रिन्यूबाय टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बिक्री प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर दक्षता लेकर आई है और हम उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रदान करने के लिए इसका लाभ उठाना चाहते हैं। फिलहाल हमारी पहुंच कम है, पर हम अगले दो दशकों में रिन्यूबाय के लिए तेजी से वृद्धि देखेंगे। बालाचंदर शेखर ने कहा कि दाईची के बोर्ड में शामिल होने से, हमें एक आदर्श भागीदार मिला है जो हमारे लंबे समय के नजरिये को साझा करता है। यह हमारी टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर न केवल भारत में बल्कि पूरे एशियाई बाजारों में हमें विकास के अविश्वसनीय अवसर प्रदान करता है।
दाईची लाइफ होल्डिंग्स, इंक. के प्रतिनिधि निदेशक और प्रबंध कार्यकारी अधिकारी हितोशी यामागुची ने कहा कि रिन्यूबाय में हमारा निवेश खुद को लगातार बेहतर बनाने और अपने ग्राहकों के लिए मूल्य का निर्माण करने के नए तरीकों की तलाश करने की हमारी इच्छा को दर्शाता है। रिन्यूबाय  एक क्रांतिकारी बदलाव का एक बड़ा उदाहरण है जिसने एक ऐसे बाजार तक पहुंचने के लिए सामाजिक रुझानों और तकनीक का प्रभावी ढंग से लाभ उठाया, जिसे कभी पहुंच से बाहर माना जाता था। उनकी मजबूत प्रबंधन टीम और हलचल मचाने वाली तकनीक ने हमें काम करने के अपने पारंपरिक तरीकों को बदलने के लिए एक सक्रिय मानसिकता अपनाना सिखाया है। उनका प्रदर्शन हमें यह विश्वास दिलाता है कि वे कम पहुंच वाले और लगातार बढ़ते भारतीय बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि जारी रख सकते हैं, क्योंकि वे खुद को निरंतर बेहतर बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं और तकनीकी नवाचार में आगे रहते हैं। हितोशी यामागुची ने कहा कि निरंतर कुछ नया करने की इस मानसिकता को हम अपने समूह में आगे बढ़ाना चाहते हैं, और हमारा मानना है कि रिन्यूबाय के साथ साझेदारी के माध्यम से, हम भारत में अपने जीवन बीमा व्यवसाय सहित अपने समूह व्यवसाय को बेहतर बनाने और नवाचार करने को गति दे सकते हैं। रिन्यूबाय ने सबसे अधिक पूंजी कुशल व्यवसाय मॉडल प्रदान करने में अपनी महारत साबित की है, जो इसे देश में तेजी से बढ़ती इंश्योरटेक कंपनियों में से एक बनाती है। यह छोटे शहरों और कस्बों में रोजगार के अवसर प्रदान करके भारत में कर्मचारियों को भी सशक्त बना रहा है।

Related posts:

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

“स्मृतियों की सुगंध से” पुस्तक का विमोचन

त्याग -तपस्या की मूर्ति मातृशक्ति का हो सम्मान - अग्रवाल

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks #40worldwide at LACP Spotlight Awards 2022

पर्युषण महापर्व प्रकाश के अवतरण का पर्व है : साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा

पिम्स हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Show-Stopping Forevermark Diamond Jewellery Shines in Hollywood

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की बालिका शिक्षा और डिजिटल क्रांति प्रोत्साहन पहल : जगदीश चौक कन्या विद्याल...

एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान