उदयपुर। उदयपुर का रेयांश उपाध्याय ने हाल ही में जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता हैं। राजसमंद टीम से खेलते हुए रेयांश उपाध्याय ने प्रतियोगिता में 32 से 37 किलो वेट कैटेगरी में यह गोल्ड हासिल किया हैं।
जयपुर के मानसरोवर में चली तीन दिवसीय 6वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के कई खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कोच भूपेंद्र सिंह और मैनेजर चिराग मेहता, राजेंद्र सिंह चारण ने बताया की रेयांश उपाध्याय ने भी इस प्रतियोगिता में अपनी भार क्षमता वाली केटेगरी में प्रदेश में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता। रेयांश के गोल्ड मैडल जीतने पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान रेयांश की अकादमी मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी बेदला में भी खासी खुशी देखी गई। रेयांश उपाध्याय के उदयपुर पहुंचने पर उनके न्यू महालक्ष्मी नगर, बडगॉंव स्थित निवास पर स्वागत करने के लिये पुरे दिन परिचितों का आना लगा रहा। रेयांश का उपरणा ओढा कर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
रेयांश उपाध्याय अब 27 अगस्त से चैन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जूट गए हैं। रेयांश का कहना हैं कि वे पुरी कोशिश करेंगे और नेशनल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर राजस्थान को जीत दिलाऐंगे। रेयांश की माता पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि रेयांश की किक बॉक्सिंग में खासी ललक थी, उसने अपने शौक को अब अपना पैशन बना लिया हैं और वह किसी भी टूर्नामेंट में मैडल जीतने की लगन से ही खेलता हैं और वह अपना शत प्रतिशत प्रयास करता हैं। रेयांश पूर्व में भी पॉंचवी जिला इंटर स्कुल कुडा चैंपियनशिप 2018 में ब्रॉंज मैडल, पॉंचवी स्टेट कुडो एमएमए
चैंपियरशिप 2018—19 में गोल्ड, छठीं स्टेट कुडो एमएमए चैंपियरशिप 2019 में ब्रॉंज मैडल जीत चुका हैं।
रेयांश उपाध्याय का गोल्ड मैडल जीतने पर स्वागत, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बना रेयांश
