रेयांश उपाध्याय का गोल्ड मैडल जीतने पर स्वागत, किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बना रेयांश

उदयपुर। उदयपुर का रेयांश उपाध्याय ने हाल ही में जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता हैं। राजसमंद टीम से खेलते हुए रेयांश उपाध्याय ने प्रतियोगिता में 32 से 37 किलो वेट कैटेगरी में यह गोल्ड हासिल किया हैं।
जयपुर के मानसरोवर में चली तीन दिवसीय 6वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के कई खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कोच भूपेंद्र सिंह और मैनेजर चिराग मेहता, राजेंद्र सिंह चारण ने बताया की रेयांश उपाध्याय ने भी इस प्रतियोगिता में अपनी भार क्षमता वाली केटेगरी में प्रदेश में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता। रेयांश के गोल्ड मैडल जीतने पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान रेयांश की अकादमी मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी बेदला में भी खासी खुशी देखी गई। रेयांश उपाध्याय के उदयपुर पहुंचने पर उनके न्यू महालक्ष्मी नगर, बडगॉंव स्थित निवास पर स्वागत करने के लिये पुरे दिन परिचितों का आना लगा रहा। रेयांश का उपरणा ओढा कर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
रेयांश उपाध्याय अब 27 अगस्त से चैन्नई में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जूट गए हैं। रेयांश का कहना हैं कि वे पुरी कोशिश करेंगे और नेशनल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर राजस्थान को जीत दिलाऐंगे। रेयांश की माता पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि रेयांश की किक बॉक्सिंग में खासी ललक थी, उसने अपने शौक को अब अपना पैशन बना लिया हैं और वह किसी भी टूर्नामेंट में मैडल जीतने की लगन से ही खेलता हैं और वह अपना शत प्रतिशत प्रयास करता हैं। रेयांश पूर्व में भी पॉंचवी जिला इंटर स्कुल कुडा चैंपियनशिप 2018 में ब्रॉंज मैडल, पॉंचवी स्टेट कुडो एमएमए
चैंपियरशिप 2018—19 में गोल्ड, छठीं स्टेट कुडो एमएमए चैंपियरशिप 2019 में ब्रॉंज मैडल जीत चुका हैं।

Related posts:

रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन के साथ स्पाइनल केयर में क्रांतिकारी बदलाव

पिम्स मेडिकल कॉलेज में मेगा इवेंट जेनेसिस का आगाज़

नारायण सेवा संस्थान का कन्या पूजन समारोह 11 को, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट 15 से

Hindustan Zinc conferred at Water Optimization 2020 Awards

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 14 दिसंबर को उदयपुर में

धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध

तीन संतों का आध्यात्मिक मिलन

18 youth of Hindustan Zinc Skill Centre got selected as Security Guards at Rajiv Gandhi Airport Hyde...

तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन

प्रो. पीसी व्यास स्मृति व्याख्यान समारोह 25 को

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर