ऋतु श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय से ऋतु श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। ऋतु श्रीमाली ने कॉमर्स संकाय में बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से “महिला केद्रित श्रम कानूनों का मूल्यांकन—दक्षिणी राजस्थान में इसकी अनुपालना—अनुबंध श्रम के विशेष संदर्भ में” विषय पर शोध करते हुए पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। ऋतु श्रीमाली ने अपना शोध कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेणु शर्मा के निर्देशन में किया है।

Related posts: