उदयपुर। रोटरी क्लब मीरा ने शनिवार को समिधा बालगृह एवम् महिला जेल पर राखी का त्यौहार मनाया। अध्यक्ष सुषमा कुमावत और सचिव अर्चना व्यास की उपस्तिथि मे संविदा कला बालगढ़ में बच्चों को खिलौने, चॉकलेट एवं स्टेशनरी वितरित की हई। बच्चों को रंग बिरंगी राखियां बांधी गई। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी और समिधा बालगृह के संचालक चंद्रगुप्त चौहान की भी उल्लेखनीय उपस्तिथि रही।
जेल पर महिलाओं के साथ राखी पर्व का कार्यक्रम मनाया गया। महिलाओं को जरूरत के सामान यथा चप्पल, साड़ी, कपड़े, शैंपू, तेल व अन्य सामग्री वितरित की गई। महिलाओं और बच्चों के हाथ पर राखी बांधी गई। जेल की महिला बंदियों ने भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्वीटी छाबड़ा, सीमा सिंह, विजयलक्ष्मी गलुंडिया, सोनिया सोनी, मंजुला गेलड़ा, उर्मिला जैन, कविता श्रीवास्तव और कुसुम जैन उपस्थित थे।