रोटेरियन प्रवीण नीलू का भावभीना स्वागत
उदयपुर। रोटी क्लब मीरां 3054 ने शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस डिस्ट्रीक 9220 के रोटेरियन प्रवीण नीलू का भावभीना स्वागत कर फ्लैग एक्चेंज किया और रोटरी मीरां के पर्मेंट प्रोजेक्ट ‘सक्षम’ के बारे में जानकारी दी। उनके साथ फेमेली एक्चेंज प्रोग्राम के बारे में बातचीत की और उनके प्रोजेक्ट की जानकारी ली। प्रवीण नीलू ने सेल्यूट टू कोरोना वारियर्स मठ पार्क का भ्रमण किया। अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने फ्लैग एक्चेंज कर उनका स्वागत किया। सचिव अर्चना व्यास ने रोटरी पिन भेंट की। इस अवसर पर रोटरी क्लब मीरां की पूर्व अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया, हर्षा कुमावत, मधु सरीन, श्रद्धा गट्टानी तथा राजकुमारी गांधी उपस्थित थीं।