सेलिंग एक्सपिडिशन कैम्प का शुभारंभ

उदयपुर। एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर एवं एनसीसी समुह मुख्यालय उदयपुर के तत्वाधान में 1 राज नेवल युनिट उदयपुर द्वारा सैलिंग एक्सपिडिशन कैम्प फतहसागर झील, उदयपुर पर आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को कैम्प का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं कमांडिंग ऑफिसर शकील अहमद ने संयुक्त रूप से किया।
कमांडर शकील अहमद ने बताया कि यह शिविर 10 दिनों तक चलेगा और इसमें एनसीसी निदेशालय राजस्थान की तीनों एनसीसी युनिट्रस के 110 केडेट्रस भाग ले रहे हैं। कैम्प से पहले केडेट्रस ने कई चरणों में प्रशिक्षण प्राप्त किया, उसके पश्चात् कठिन प्रक्रिया से गुजरने के बाद इनका चयन इस कैम्प के लिए किया गया। अब इस कैम्प में फतहसागर झील में केडेट्रस व्हेलर बोट में प्रतिदिन लगभग 50 किमी की नौकायान का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए 10 दिनों में करीब 415 किमी की बहुत ही कठिन व लम्बी दुरी नौकायान द्वारा तय करेंगे। कैम्प में कैडेट्स को नौकायान की परम्परा में प्रशिक्षित करने के साथ ही इस परम्परा को जीवित रखने  और साहसिकता की भावना को विकसित करने के उद्देश्यों पर जोर दिया जा रहा है। कैम्प में केडेट्रस को न केवल नौकायन की दक्षता बल्कि टीम वर्क और नेतृत्व के गुणों को भी बढ़ावा मिल रहा है। एनसीसी निदेशालय राजस्थान, जयपुर द्वारा अजमेर युनिट के कमान अधिकारी कमान्डर जीओ मैथ्यु को सैलिंग एक्सपिडिशन कैम्प हेतु नियुक्त किया गया है। नेवल युनिट उदयपुर के पीआई स्टाफ चीफ इन्सट्रक्टर प्रदीप कुमार के द्वारा केडेट्रस को नौकायान प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय : जिला कलक्टर

पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 4 लाख से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर जीएजी उत्सर्जन की बचत

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes

हिंदुस्तान जिंक के इनोवेटिव सौलर प्लांट को सीआईआई का ‘बेस्ट एप्लीकेशन एण्ड यूसेज ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी...

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्थान मेवाड की युवा कार्यकारिणी की घोषणा

आत्महत्या मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

उदयपुर में बुधवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

Nathdwara, Udaipur, and Rajsamand to host their first international cricket league

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

JK TYRE DEVELOPS AND PRODUCES ‘TOTAL CONTROL HAND SANITIZER’