घूंघट से निकल कर अब घर चला रही हैं महिलाएं

सखी सम्मेलन में मुख्यमंत्री से बोली उदयपुर की सखियां
स्वयं सहायता समूहों को 30 करोड़ से अधिक राशि के डेमो चेक वितरित

उदयपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तत्वावधान में प्रदेश भर में सखी सम्मेलन आयोजित हुए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम सीतापुरा जयपुर स्थित जेईसीसी सभागार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से विभिन्न जिलों की महिलाओं से संवाद किया।


जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीशराज श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, जनजाति परामर्शदात्री समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज शर्मा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। जिला परियोजना प्रबंधक अनिल पहाड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले की प्रगति एवं समूह सखी संवाद के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जिले की कैडर रेखा मेघवाल (वनधन मैनेजर), राधा देवी ( सीएलएफ अध्यक्ष) से समूह एवं आजीविका व्यवसाय के बारे में संवाद कर सरकार से अपेक्षाओं के बारे में जानकारी ली। श्रीमती रेखा मेघवाल ने अपनी राजीविका में शुरूआत से लेकर अबतक किए गए कार्यां के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वो बेरोजगार थी और घूंघट और घर में रहती थी राजीविका से जुडकर घूंघट से निकलकर घर से निकलकर अब लगभग 20 हज़ार रू मासिक कमा रही है। श्रीमती रेखा से बात कर मुख्यमंत्री महोदय ने हर्ष व्यक्त करते हुए घूंघट प्रथा की समाप्ति का आह्नवान किया।
अगस्त माह में 18 दिन के महा अभियान के अर्न्तगत जिले के 1418 स्वयं सहायता समूह हेतु उन्तीस करोड सतरह लाख उन्पचास हज़ार पांच सौ का क्रेडिट लिंकेज बैंक द्वारा किया गया। अतिथियों एवं बैंकर्स द्वारा समूह की महिलाओं को डेमो चेक वितरण किया गया। महिला निधि के अर्न्तगत 104 स्वयं सहायता समूह के 397 सदस्यों को एक करोड सतावन लाख बीस हज़ार का चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक अशोक कुमार सेन ने किया। जिला राजीविका कार्यालय के वित्त प्रबंधक रतनलाल सुथान, जिला प्रबंधक मेघा चौबीसा, मो.हरम खान जिला लेखाकार विक्रमसिंह, सहायक प्रबंधक मेहमूद खान महिला निधि, वीडीवीके सलाहकार, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आदि उपस्थित रहें।

Related posts:

RCM’S Rupantaran Yatra to reach Udaipur, promoting  service attitude, health awareness and life valu...

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

हार्टफूलनेस संस्थान के ध्यान शिविर से खिल उठे चेहरे

India Post Payments Bank enter into MoU with Hindustan Zinc to offer financial inclusion services to...

देश की दूसरी महिला रेस्क्यू टीम का गौरव भी हिन्दुस्तान जिंक को

जिंक फुटबाल यूथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज, डीएवी एचजेडएल जावर माइन्स (लडक़े) और लकी फुटबाल क्लब (लड़क...

बाग वाले हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरी बार कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स से पुरस्कृत

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल

नारायण सेवा में दिव्यांगों और साधकों ने किया गुरु पूजन

डॉ. बी. एल. कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

जिंक स्मेल्टर देबारी को सीआईआई एक्सीलेंस अर्वाड्स में मैन्युफैक्चरिंग कैटेगरी का गोल्ड रेटिंग