शिल्पग्राम फोटो प्रतियोगिता में संयम रहे प्रथम

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से 5 दिसंबर तक शिल्पग्राम एवं शिल्पग्राम उत्सव पर आधारित निशुल्क फोटो प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियां मांगी गई थीं। इसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से चयनित फोटोग्राफ्स शिल्पग्राम के संगम हॉल में प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिल्पग्राम की कलात्मकता, लोक-सांस्कृतिक परिवेश और उत्सव की जीवंतता को व्यापक मंच देना था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयम बिलोची, द्वितीय स्थान हर्ष कुमावत व तृतीय स्थान ताराचंद गवारिया रहे। इन्हें क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, सांत्वना पुरस्कार के लिए महेंद्र सिंह राठौड़, गोपाल लोहार व दिनेश पंचोली का चयन हुआ। निर्णायक मंडल में के.एस. सरदालिया, चेतन औदिच्य एवं दिनेश पगारिया शामिल थे।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित सेवा पर्व के अंतर्गत विकसित भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें प्रोफेशनल आर्टिस्ट कैटेगरी में प्रथम स्थान गौरव शर्मा, द्वितीय यशपाल बरांडा एवं तृतीय स्थान डॉ. दीपिका माली को मिला। कॉलेज कैटेगरी में प्रथम स्थान जसवंत बहादुर, द्वितीय स्थान वैभवी राठौड़, निशिता को तृतीय स्थान मिला। स्कूल कैटेगरी में प्रथम स्थान साक्षिका, द्वितीय स्थान स्तुति मित्तल व तृतीय स्थान माही वैष्णव ने प्राप्त किया। वहीं, तीन सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रशस्ति अरोड़ा, दीशिका बी.एम. अहारी, भावेश कुमार को चुना गया। सेवा पर्व के दौरान पुरस्कृत कलाकृतियां शिल्पग्राम उत्सव के दौरान संगम हॉल में मेलार्थियों के लिए प्रदर्शित की जा रही हैं।

Related posts:

राजस्थान महिला विद्यालय में ‘ग्रीन डे’ उत्सव मनाया

वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ

हिन्दुस्तान जिंक ने आईआईटीएफ 2025 में विकसित भारत की नींव को मजबूत करने में जिंक की भूमिका को किया प...

CARDIONEXT 2025: हृदय चिकित्सा के नए युग की शुरुआत

प्रोबिल्ट इंडस्ट्री का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

JK TYRE ACHIEVES YET ANOTHER MILESTONE

महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे विशेष पूजा-अर्चना

कोरोना की रोकथाम के लिए पीआईएमएस में ओपीडी तथा आईसोलेशन वार्ड की स्थापना

एक समय-एक साथ 1000 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने की अभिनव सामायिक आराधना

मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम ने भारत और फ्रांस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल रोबोटिक कार्डिएक सर्जरी को सं...

संध्या आरती के बाद भी नजर आ रहा परिक्रमा का उत्साह

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022