सैनी इंडिया ने भारत में पार किया 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा

उदयपुर। निर्माण उपकरण और हैवी मशीनरी बनाने वाली अग्रणीय कंपनी- सैनी इंडिया ने भारत स्थित प्लांट से हाल ही में 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने भारत व दक्षिण एशिया में 36 डीलरों और 150 से भी अधिक कस्टमर टच प्वाईंट के नेटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है और बाजार में पहुंच एवं लोकप्रियता दोनों मानकों पर दबदबा बढ़ाया है।
सैनी इंडिया, साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गर्ग ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाते हुये अत्यंत खुश हैं। 15000 मशीन का उत्पादन करना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जो स्थानीय निर्माण उपकरण बाजार के लिये हमारी प्रतिबद्धता और ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतरने की पुष्टि करता है। यह हमारे विकास की क्षमता का प्रमाण है और हमें आगामी प्रोडक्ट रेंज में नई-नई तकनीकियां पेश करते रहने को प्रोत्साहित करता है।
सैनी हैवी इंडस्टी इंडिया प्रा. लि. के एससीएम, आपरेशंस और आरएंडडी के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट महेश त्रिपाठी ने कहा कि पहली पांच हजार मशीनों को बनाने और बेचने में कंपनी को आठ से अधिक वर्ष का समय लगा लेकिन अगली दस हजार मशीनों को बनाने और बेचने के लिये सिर्फ चार साल का समय लगा।
सैनी इंडिया ने पहली बार वर्ष 2009 में ठोस उपकरणों के साथ स्थानीय विनिर्माण की शुरुआत की थी और उस दिन से ही स्थानीकरण प्रमुख उदेश्य रहा है। ब्रांड ने 2014 में एक्सक्वेटर्स के सिर्फ तीन मॉडलों से आज एक्सक्वेटर्स के 16 मॉडल के निर्माण का एक लंबा सफर तय किया है। इसके साथ ही ट्रक क्रेन के 7 मॉडल भारत में निर्मित किये जा रहे हैं। कंपनी ने कंक्रीट उपकरण उत्पाद पोर्टफोलियो में लोकल बूम पंप्स, ट्रांजिट मिक्सर ट्रक और ट्रेलर पंप का भी स्थानीयकरण किया है। सैनी इंडिया आज अपनी भारतीय प्लांट में निर्माण उपकरण के लगभग 45 मॉडल बना रही है।
सैनी इंडिया शुरु से ही ‘वोकल फॉर लोकल’ अमल में ला रहा है। यहां यह बताना उचित होगा कि सैनी इंडिया स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये मशीनों के कलपुर्जे स्थानीय विक्रेताओं से खरीदता है। जनशक्ति के स्थानीयकरण के वायदे पर खरा उतरते हुए सैनी इंडिया, युवाओं को बेहतरीन रोजगार के अवसर भी समय समय पर प्रदान कर रहा है।
सैनी इंडिया सभी उन्नत उपकरणों और नवीनतम तकनीकों के साथ सभी बुनियादी निर्माण की जरुरतों के लिये 360 डिग्री समाधान पेश कर रहा है। ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध सैनी इंडिया अपनी वार्षिक बिक्री का लगभग पांच प्रतिशत आर एंड डी में निवेश करता है ताकि मौजूदा उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के साथ नई तकनीकों की पहचान और नये उत्पादों का विकास हो सके। 24 घंटे ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिये सैनी इंडिया ने बिक्री और सेवाओं से संबंधित सभी सवालो के लिये एक टोल फ्री नंबर 1800209337 स्थापित किया है।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक ने दिल्ली में आयोजित ऑटो कॉन्क्लेव में किया अपने धातु उत्पादों का प्रदर्शन

CyberPeace Foundation and WhatsApp launches second phase of Cyber Ethics and Online Safety Program f...

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में एमईएआई राजस्थान चैप्टर ने मनाया भारतीय खनन दिवस

Khatabook's 'MyStore' app to help merchants take their business online in just 15 seconds

जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

Pepsi launched its all new summer Anthem

Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021

RAFFLES UDAIPUR UNVEILS RAFFLES LAKESHORE UDAIPUR

अमेजऩ ने आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग