उदयपुर। सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन ने एक अनूठा कदम उठाते हुए दुनिया के महान क्रिकेट खिलाडिय़ों में से एक सचिन तेंदुलकर को विश्व का पहला ‘हैंड एम्बैसेडर’ बनाने की घोषणा की है। दुनियाभर में क्रिकेट विश्व में अपने योगदान के लिए मास्टर ब्लास्टर का नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने क्रिकेट इतिहास में कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए पीढिय़ों को प्रेरित किया है। अब एक विशेष सरोकार के लिए वह अपने अनमोल हाथों से एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं – सचिन एक हैंड एम्बैसेडर के तौर पर उचित तरीके से हाथ धोने के लिए करोडों लोगों को प्रेरित करेंगे।
आईटीसी का सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन नए-नए अनुभवों और पहलों के माध्यम से हाथों की साफ-सफाई की दिशा में व्यवहार में बदलावलाने के मामले में सबसे आगे रहा है। रोके जा सकने योग्य संक्रमण हमारे देश पर बड़ा आर्थिक बोझ डालते हैं, लेकिन बीमारियों को फैलने से रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है नियमित रूप से हाथ धोना। पहले हैंड एम्बैसेडर के तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ,सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन एक स्वस्थ राष्ट्र के लिए हाथों को साफ रखने की संस्कृति विकसित करने की अपनी यात्रा में और आगे बढ़ रहा है।
इस कैम्पेन की परिकल्पना ऑगिल्वी इंडिया ने की है और इसमें कई फिल्मों की सीरीज़ तैयार की गई है। इस सीरीज में एक अप्रत्याशित रास्ता अपनाया गया है जिसमें सचिन तेंदुलकर का हाथ प्रमुख नायक के तौर पर नजर आता है – जहाँ वे अपनी अनोखी शैली में हाथों की स्वच्छता के महत्व पर सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे और लोगों को अपने हाथ धोने की याद दिलाते नजऱ आएंगे।
समीर सत्पथी, डिविजऩल चीफ एक्ज़ीक्यूटिव, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजऩेस, आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि साबून या हैंडवॉश से हाथ धोना दैनिक हाईजीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें संपूर्ण स्वास्थ्य बनाए रखने में सहायता करता है। इसके लिए विशेष तौर पर बच्चों में और समाज में इस स्वस्थ आदत का निर्माण करने के लिए लगातार ज़ोर दिए जाने और जुड़ाव बनाने की आवश्यकता है। हाथों की स्वच्छता के मामले में लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन सबसे आगे रहा है। सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के लिए ‘हैंड एम्बैसेडर’ के रूप में सचिन के हमारे साथ जुडऩे से हमें बहुत खुशी हो रही है जो खुद भी इस आदत का मज़बूती से समर्थन करते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि एक स्वस्थ भारत के निर्माण में हाथों की साफ-सफाई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह एक ऐसा नेक कार्य है जिससे मैं कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूँ। जब इस गंभीर विषय के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन की टीम ने एक अनोखा और मज़ेदार तरीका प्रस्तुत किया, तो मैं वास्तव में इस पहल के लिए मेरा हाथ देने के आइडिया को लेकर बहुत उत्साहित था। इस कैम्पेन पर काम करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। एक टीम के तौर पर, हम सभी उम्मीद करते हैं कि इस प्रकार की रोचक फिल्में लोगों के व्यवहार में बदलाव लाएं और पूरी जिम्मेदारी से हाथों को साफ रखने की आदत का प्रचार करें।
सैवलॉन स्वस्थ इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का पहला ‘हैंड एम्बैसेडर’ बनाया
वेदांता की हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी बनी
एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी
Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...
सातवें पेसिफिक क्रिकेट कप का आगाज
पीआईएमएस में 510 ग्राम वजनी पथरी का सफल ऑपेरशन
जावरमाता एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित
लैंड रोवर ने भारत में यात्रा के अनूठे अनुभवों, डिफेंडर जर्नीज़ को पेश किया
मुनि सुरेशकुमार का महाप्रज्ञ विहार में चार्तुमास प्रवेश आज
हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास
मौद्रिक नीति पर एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ की टिप्पणी
मेले सांस्कृतिक उत्सव के यशस्वी दस्तावेज - बोराणा
नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट