साइंस ओलंपियाड परीक्षा 15 सितंबर से

उदयपुर। स्कूली छात्रों के लिए ओलंपियाड परीक्षा के सबसे बड़े आयोजक साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ( एसओएफ ) ने घोषणा की है कि ओलंपियाड परीक्षाएं इस साल 15 सितंबर से ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। छात्र अपने स्कूलों के माध्यम से एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उदयपुर से हर साल एसओएफ ओलंपियाड में करीब 24,000 विद्यार्थी शामिल होते हैं।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन इस वर्ष 7 विषयों में ओलंपियाड परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड, एसओएफ नेशनल साइबर ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड और एसओएफ इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड शामिल हैं ।
इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड, भारत सरकार से सबंधित इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटेरिज ऑफ इंडिया के सहयोग कराया जायेगा। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटेरिज ऑफ इंडिया भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में कार्य करता है। नेशनल साइंस ओलिंपियाड के लिए एसओएफ ने ‘माईक्लासरूम’ के साथ सहयोग किया है, यह छात्रों को जेईई, एनईईटी, सीयूईटी और कैट के लिए तैयार करता है।
साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा दुनिया में स्कूली छात्रों के लिए सबसे बड़ी ओलंपियाड परीक्षा है। 2021-22 के दौरान, 68 देशों के 68,000 से अधिक स्कूलों ने एसओएफ परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और लाखों छात्र उनमें शामिल हुए। विजेता छात्रों को पदक और छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाता है।

Related posts:

‘फाईनेंशल एवं डिजिटल साक्षरता’ अभियान लॉन्च करने के लिए कोलगेट व सेवा मंदिर से साझेदारी
कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा
Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur
Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category
जिंक फुटबाल जैसी पहल राजस्थान और भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाएगा
HDFC Bank ranked India’s No. 1 brand for 7th consecutive year
JK Tyre further strengthens its OEM partnership with Hyundai Motor India
वेदांता समूह ने कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईएसजी सर्वोच्च प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया
यूनियन रिटायरमेंट फंड लॉन्च की घोषणा
हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा
शहर में न्यू टाइड फ्रेश एंड क्लीन लॉन्च
यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *