उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

कलक्टर देवड़ा ने पहला टीका लगवाकर की हौंसला अफज़ाई
उदयपुर/
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत राजस्व अधिकारियों के टीकाकरण के साथ हुई। इसमें सबसे पहला टीका आरएनटी में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया और इस चरण में टीका लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित आम लोगों की हौंसला अफज़ाई की।  
कलक्टर देवड़ा के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), अशोक कुमार, एसडीएम गिर्वा डॉ. सौम्या झा एवं डीएसओ ज्योति ककवानी ने टीका लगवाया और अन्य कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण के इस चरण को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों ने टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
 शुरुआत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने जिला कलक्टर का तिलक लगा माला पहनाकर स्वागत किया। टीकाकरण के बाद कलक्टर ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि द्वितीय चरण के इस कार्यक्रम में प्रथम टीका मुझे लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं जनता को यह भरोसा दिलाया कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है ताकि वे भी उनकी बारी आने पर आगे आकर निस्संकोच टीका लगवाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव का अस्त्र टीकाकरण ही है, कोई भी फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करवाने से घबराए नहीं। इस दौरान आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, आरसीएचओ उदयपुर डॉ. अंकित जैन, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अक्षय व्यास, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
फोटो खिंचवाकर कलक्टर बोले -आईएम प्रोटेक्टेड:
वेक्सीनेशन के बाद कलक्टर देवड़ा ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए फोटो र्प्वाइंट पर विक्ट्री सिंबोल के साथ फोटो खिंचवाया और बोले – आईएम प्रोटेक्टेड। इसके बाद अन्य समस्त राजस्व कार्मिकों ने भी यहां फोटो खिंचवाकर अन्य कार्मिकों की हौंसलाअफज़ाई की।

Related posts:

पिछले 10 वर्षो में 71 अरब लीटर पानी रीसाइकल कर हिंदुस्तान जिंक ने शुद्ध जल पर निर्भरता 28 प्रतिशत कम...

Come to Techstination 2025 at Nexus Celebration Mall and explore the latest electronics, shop and av...

स्वाधीनता दिवस पर प्रमोद सोनी, मधुलिका सिंह, विनीता गौड़ तथा कमलेश दखनी सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले को दी सौगात

HINDUSTAN ZINC’S ZINC FOOTBALL ACADEMY TALENT MOHAMMED KAIF JOINS TOP ISL CLUB HYDERABAD FC

गर्दन व पीठ की बड़ी लाइपोमा (गांठ) का सफल ऑपरेशन

नवाचारों को बढ़ावा देने, पेटेन्ट्स, तकनीक व्यावसायीकरण में एमपीयूएटी प्रदेश में सिरमौर : डॉ. कर्नाटक

बाल संस्कारशाला का शुभारंभ

पीड़ितों की सेवा ही वैकुंठ दर्शनः मेहता

राजस्थान विद्यापीठ : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को एमबीए में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल से न...

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले