शिखर भार्गव स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

उदयपुर। तारा संस्थान द्वारा गोकुल विलेज मंे संचालित शिखर भार्गव स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिखर भार्गव की याद में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर तारा संस्थान की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती कल्पना गोयल ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर आकर अपनी प्रस्तुति दी। निश्चित ही वे बड़े होकर और भी अच्छी तरह से अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करेंगे। स्कूल में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं सुविधाएँ प्राप्त हांे जिसके लिए हम भरसक प्रयत्नशील हैं।
तारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी दीपेश मित्तल ने कहा कि बच्चों की कार्यक्रम में भाग लेने की प्रवृत्ति को देख बच्चों के माता-पिता भी बहुत प्रसन्नचित्त हैं। वे इसी प्रकार सदैव बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि भविष्य में भी बच्चे अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करने में पीछे नहीं रहंे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उनमें सामूहिक नृत्य बम-बम, समूह गान तुम समय की मांग, रंगीलो राजस्थान नाटक सच्चा-हीरा आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने वाह-वाह लुटी।
स्कूल प्राचार्या श्रीमती रुचि कूपर ने स्कूल का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चित्रा माथुर व कु. ख्वाहिश खान ने किया। विभिन्न कार्यक्रम में तनिष्का, डिम्पल, ख्वाहिश, माया, हेमलता, टिंकल, खुशंवत, मयंक, हर्षिता, काव्यांश, दिव्यांश, पूजा, संजना आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्राताओं को मग्नमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रेणुका शर्मा, सोनल कुंवर, दुर्गा व्यास, निधि पण्डया, जतिन पण्डया, पिनल भट्ट तथा कालुलाल पटेल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। नृत्य शिक्षा के लिये कोरियोग्राफर विजय सिंह गाडविल ने सराहनीय योगदान दिया। धन्यवाद की रस्म तारा संस्थान के निदेशक (जनसम्पर्क) विजय चौहान ने निभाई।

Related posts:

इंडिगो ने मास्टरकार्ड पावर्ड अपने पहले ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ‘क-चिंग’ के लॉन्च के लिए एचडीएफसी बैंक क...

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहित

वेदांता द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए अब तक 7 राज्यों के 7 लाख से अधिक लोगो को मदद

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल : अण्डर-40 : पॉवर प्ले और 22 याड्र्स में होगी खिताबी भिड़ंत

सीडीपी द्वारा हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन ...

अर्बन स्क्वायर मॉल दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंगेनिर्माण क...

नारायण सेवा का 38वां सामूहिक विवाह 28 से

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

निसान इंडिया ने दिखलायी बहु-प्रतीक्षित बी-एसयूवी की झलक

250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित

गीतांजली हॉस्पिटल में 4 वर्षीय बच्चे का सफल कॉकलियर इम्प्लांट