शिखर भार्गव स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

उदयपुर। तारा संस्थान द्वारा गोकुल विलेज मंे संचालित शिखर भार्गव स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिखर भार्गव की याद में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर तारा संस्थान की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती कल्पना गोयल ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर आकर अपनी प्रस्तुति दी। निश्चित ही वे बड़े होकर और भी अच्छी तरह से अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करेंगे। स्कूल में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं सुविधाएँ प्राप्त हांे जिसके लिए हम भरसक प्रयत्नशील हैं।
तारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी दीपेश मित्तल ने कहा कि बच्चों की कार्यक्रम में भाग लेने की प्रवृत्ति को देख बच्चों के माता-पिता भी बहुत प्रसन्नचित्त हैं। वे इसी प्रकार सदैव बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि भविष्य में भी बच्चे अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करने में पीछे नहीं रहंे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उनमें सामूहिक नृत्य बम-बम, समूह गान तुम समय की मांग, रंगीलो राजस्थान नाटक सच्चा-हीरा आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने वाह-वाह लुटी।
स्कूल प्राचार्या श्रीमती रुचि कूपर ने स्कूल का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चित्रा माथुर व कु. ख्वाहिश खान ने किया। विभिन्न कार्यक्रम में तनिष्का, डिम्पल, ख्वाहिश, माया, हेमलता, टिंकल, खुशंवत, मयंक, हर्षिता, काव्यांश, दिव्यांश, पूजा, संजना आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्राताओं को मग्नमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रेणुका शर्मा, सोनल कुंवर, दुर्गा व्यास, निधि पण्डया, जतिन पण्डया, पिनल भट्ट तथा कालुलाल पटेल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। नृत्य शिक्षा के लिये कोरियोग्राफर विजय सिंह गाडविल ने सराहनीय योगदान दिया। धन्यवाद की रस्म तारा संस्थान के निदेशक (जनसम्पर्क) विजय चौहान ने निभाई।

Related posts:

लक्ष्यराज और राजस्थान पुलिस के संयुक्त प्रयासों से होगा सेवा कार्य

Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

More than 180 Rural & Tribal villagers benefit from Medical Health Camps organized by Hindustan Zinc...

योग दिवस पर निगम में आयोजित हुआ सार्वजनिक कार्यक्रम

आईआईटी एवं स्टैनफोर्ड ग्रैज्युएट्स के एआई पाठ्यक्रम अब उदयपुर में भी

निसान इंडिया ने दिखलायी बहु-प्रतीक्षित बी-एसयूवी की झलक

‘‘जीवन में बदलाव को सकारात्मक रूप से अपनाएं’’: पुज्य स्वामी ब्रह्मविहारी दास

‘ थेराबैंड एक्ससाईज ’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Aditya Birla Health Insurance strengthens its presence in Rajasthan, forays into Udaipur

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एण्ड स्पा का वार्षिक केक मिक्सिंग समारोह सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *