शिखर भार्गव स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

उदयपुर। तारा संस्थान द्वारा गोकुल विलेज मंे संचालित शिखर भार्गव स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिखर भार्गव की याद में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर तारा संस्थान की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती कल्पना गोयल ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर आकर अपनी प्रस्तुति दी। निश्चित ही वे बड़े होकर और भी अच्छी तरह से अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करेंगे। स्कूल में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं सुविधाएँ प्राप्त हांे जिसके लिए हम भरसक प्रयत्नशील हैं।
तारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी दीपेश मित्तल ने कहा कि बच्चों की कार्यक्रम में भाग लेने की प्रवृत्ति को देख बच्चों के माता-पिता भी बहुत प्रसन्नचित्त हैं। वे इसी प्रकार सदैव बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि भविष्य में भी बच्चे अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करने में पीछे नहीं रहंे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उनमें सामूहिक नृत्य बम-बम, समूह गान तुम समय की मांग, रंगीलो राजस्थान नाटक सच्चा-हीरा आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने वाह-वाह लुटी।
स्कूल प्राचार्या श्रीमती रुचि कूपर ने स्कूल का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चित्रा माथुर व कु. ख्वाहिश खान ने किया। विभिन्न कार्यक्रम में तनिष्का, डिम्पल, ख्वाहिश, माया, हेमलता, टिंकल, खुशंवत, मयंक, हर्षिता, काव्यांश, दिव्यांश, पूजा, संजना आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्राताओं को मग्नमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रेणुका शर्मा, सोनल कुंवर, दुर्गा व्यास, निधि पण्डया, जतिन पण्डया, पिनल भट्ट तथा कालुलाल पटेल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। नृत्य शिक्षा के लिये कोरियोग्राफर विजय सिंह गाडविल ने सराहनीय योगदान दिया। धन्यवाद की रस्म तारा संस्थान के निदेशक (जनसम्पर्क) विजय चौहान ने निभाई।

Related posts:

Sunstone’s advantage now available at Mewar University
विशाल महिला सम्मेलन नारी शक्ति बढ़ते कदम 2.0 शनिवार को
HKG Ltd on a Growth Path
City of Lakes all set to groove at Hindustan Zinc’s Vedanta Udaipur World Music Festival 2022
जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा
Celebrate this holiday season with TECNO Spark Power, Camon 12 Air & Spark Go
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास
श्रीजी प्रभु की हवेली में जलेबी उत्सव के रूप में मना श्री गुसाईंजी महाराज का प्रागट्य महोत्सव
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर उदयपुर ‘मेवाड’ के श्री विष्णु देवालय’ का विमोचन
लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन
वीआईएफटी में वल्र्ड थियेटर डे मनाया
शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *