शिखर भार्गव स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

उदयपुर। तारा संस्थान द्वारा गोकुल विलेज मंे संचालित शिखर भार्गव स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिखर भार्गव की याद में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर तारा संस्थान की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती कल्पना गोयल ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर आकर अपनी प्रस्तुति दी। निश्चित ही वे बड़े होकर और भी अच्छी तरह से अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करेंगे। स्कूल में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं सुविधाएँ प्राप्त हांे जिसके लिए हम भरसक प्रयत्नशील हैं।
तारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी दीपेश मित्तल ने कहा कि बच्चों की कार्यक्रम में भाग लेने की प्रवृत्ति को देख बच्चों के माता-पिता भी बहुत प्रसन्नचित्त हैं। वे इसी प्रकार सदैव बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि भविष्य में भी बच्चे अपना टेलेन्ट प्रस्तुत करने में पीछे नहीं रहंे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये उनमें सामूहिक नृत्य बम-बम, समूह गान तुम समय की मांग, रंगीलो राजस्थान नाटक सच्चा-हीरा आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने वाह-वाह लुटी।
स्कूल प्राचार्या श्रीमती रुचि कूपर ने स्कूल का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चित्रा माथुर व कु. ख्वाहिश खान ने किया। विभिन्न कार्यक्रम में तनिष्का, डिम्पल, ख्वाहिश, माया, हेमलता, टिंकल, खुशंवत, मयंक, हर्षिता, काव्यांश, दिव्यांश, पूजा, संजना आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्राताओं को मग्नमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रेणुका शर्मा, सोनल कुंवर, दुर्गा व्यास, निधि पण्डया, जतिन पण्डया, पिनल भट्ट तथा कालुलाल पटेल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। नृत्य शिक्षा के लिये कोरियोग्राफर विजय सिंह गाडविल ने सराहनीय योगदान दिया। धन्यवाद की रस्म तारा संस्थान के निदेशक (जनसम्पर्क) विजय चौहान ने निभाई।

Related posts:

राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, जिंक फुटबॉल अकादमी ने एआईएफएफ की सर्वोच्च 'एलिट 3 स्टार रेटिंग' हासिल ...

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया

नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के 13 साल पूरे होने के जश्न में मुलाकात कीजिए छोटा भीम और छुटकी से

एचडीएफसी बैंक ने रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

दो दिवसीय संगोष्ठी एवं कला सृजन कार्यशाला शुरू

हैदराबाद के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन , नारायण सेवा की सेवाएं पुनः शुरू

माहवारी की समस्या के बावजूद मिला मातृत्व सुख

Jaguar Land Rover announces their annual Holiday Service Camp, exclusively for its customers

जनजातीय दिवस धूमधाम से मनाया

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपयों के निवेश का संकल्प

जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण