नाथद्वारा : पुष्टीमार्गीय प्रधानपीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायतश्री के सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेशकुमारजी) बावा श्रीजी प्रभु के उष्ण काल की सेवा में शुक्रवार को नाथद्वारा पधारे। शनिवार को होने वाले मोती महल चौक में श्री लाडले लाल प्रभु के सावन भादो के मनोरथ मैं उष्णकाल की भीषण गर्मी को देखते हुए प्रभु के सुखार्थ तिलकायतश्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से हो रहे सावन भादो के मनोरथ में आरती के दर्शन में श्री विशाल बावा लाडले लाल प्रभु को मोती महल चौक में बिरजा कर प्रभु को लाड़ लडाएंगे एवं उष्ण काल की सेवा धराएंगे।
श्री विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय,मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास,तिलकायतश्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल के सीईओ महिपाल, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर मंडल के सदस्य समीर चौधरी, मंदिर के पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, समाधानी उमंग मेहता, राजेश्वर त्रिपाठी,जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल एवं सैकड़ो में वैष्णव जन उपस्थित थे।